
यात्रियों से खचाखच भरी बस में लगी आग (Photo Source- Patrika Input)
Passenger Bus Fire : धौलपुर से ग्वालियर आ रही एक वीडियो कोच बस में मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की पुरानी छावनी चौराहे पर ऋतुराज होटल के सामने शाम को आग लग गई। आग लगते ही बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जैसे तैसे यात्रियों ने बस की खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। बता दें कि, आग लगने से बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई है।
अधीक्षण यंत्री डॉ. अतिबल सिंह यादव ने बताया कि गनीमत ये रही कि, आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद अमला मौके पर पहुंचा और तीन गाड़ी पानी डालकर आग पर काबू पाया जा सका। बस में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
यात्रियों और फायर अमले ने बताया, बस में रास्ते में खराबी आ गई थी और सुधार कराया गया था। तभी वायर का कनेक्शन लूज रह गया, इससे शॉर्ट सर्किट हो गया और बस में आग लग गई। आग लगने से बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। बस के मालिक का नाम विजय सिंह चौधरी बताया जा रहा है।
Published on:
03 Jul 2025 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
