
BSNL
MP News:एमपी के ग्वालियर शहर में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने जीएसएम मोबाइल धारकों के लिए कुछ प्रीमियम नंबरों की नीलामी शुरू की है। दाम एक हजार से 50 हजार रुपए तक हैं। इसमें सफल बोलीकर्ता को मनमाना वैनिटी नंबर दिया जाता है। फिलहाल इन खास नंबरों का आवंटन मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तरप्रदेश वेस्ट और हिमाचल प्रदेश के लिए किया जा रहा है। आगामी दिनों में दूसरे राज्यों में भी शुरुआत होगी। आवंटन 2 से 14 मई तक अलग-अलग जगहों पर होगा।
बीएसएनएल के डीजीएम ऑपरेशन एरिया सुनील मरकाम ने बताया, नीलामी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें अपनी पसंद के नंबर भी ग्राहक चुन सकते हैं। जो ज्यादा बोली लगाता है उसे पसंदीदा नंबर मिल जाता है।
मध्यप्रदेश 5-12 मई
हरियाणा 6-14 मई
यूपी वेस्ट 2-12 मई
हिमाचल प्रदेश 2-11 मई
सैंपल नंबर बेस प्राइज
87627-62762- 10000
94831-18311- 5000
82772-34567 -10000
94810-20304- 5000
82774-44444- 20000
82771-11111- 22000
82771-99999- 50000
82771-77777- 25000
Published on:
07 May 2025 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
