24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Power cuts: बिजली कटौती का Side Effect, पत्नी की इच्छा पूरी नहीं कर पाया पति तो हुआ बुरा हाल

Power cuts: पति ने फरमाइश पूरी करने से मना किया तो गुस्से में लाल पत्नी ने भाई को बुला लिया, मारपीट में पति का सिर फूटा, सीधे पहुंचा थाने...

2 min read
Google source verification
gwalior news

Power cuts: मध्यप्रदेश के ग्वालियर (gwalior) में एक पति को पत्नी की फरमाइश (demand) पूरा न करना भारी पड़ गया। मामला ग्वालियर की आरपी कॉलोनी का है जहां रहने वाले पीड़ित पति ने अब पुलिस की शरण ली है। पति का आरोप है कि फरमाइश पूरी न करने की वजह से पत्नी ने भाई को घर पर बुला लिया और फिर दोनों ने मेरे साथ मारपीट की। पीड़ित का सिर फट गया है जिसके कारण उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटना की पूरी वजह बिजली कटौती (Power cuts) है।

बिजली कटौती पड़ी पति पर भारी

आरपी कॉलोनी के रहने वाले पुष्पेन्द्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका साला कमलेश घर आया हुआ था। इसी दौरान बिजली चली गई। बिजली के जाते ही पत्नी भड़क गई और कहने लगी कि जब देखों लाइट चली जाती है एक इन्वर्टर क्यों नहीं लगवा रहे? इस पर उसने पैसे न होने और बाद में लगवाने की बात कही तो पत्नी भड़क गई और विवाद करने लगी। फिर क्या था पति भी गुस्से में आ गया और पत्नी को गाली दी तो साला कमलेश बीच में आ गया और उसे पकड़ लिया। इसके बाद पत्नी ने उसके सिर पर सरिया मार दिया जिससे सिर फट गया
यह भी पढ़ें- पति ने की कैमरे के सामने SEX की डिमांड, मना किया तो पीटा कपड़े फाड़े, थाने में टीआई बोला- 'तेरे शरीर में कितने टैटू सब दिखा'

सीधे थाने पहुंचा पति

पत्नी के द्वारा मारे गए सरिए से पति पुष्पेन्द्र का सिर फट गया और सिर से खून आने लगा। पुष्पेन्द्र घायल हालत में ही सीधे पड़ाव थाने पहुंचा और पत्नी व साले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पुष्पेन्द्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया और उसे मरहम पट्टी कराने के लिए अस्पताल भेजा।
यह भी पढ़ें- रात में बॉयफ्रेंड से मिलने गई थी Girlfriend, 18 दिन बाद ऐसी हालत में मिली की फटी रह गईं सभी की आंखें