1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोल्ड मेडेलिस्ट योग गुरु की बीजिंग में संदिग्ध मौत, बेहाल माता-पिता को डेढ़ माह करना होगा शव का इंतजार

ग्वालियर के योग थेरिपिस्ट की चाइना के बीजिंग में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हालांकि परिजनों ने उसकी चीनी पार्टनर हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक थेरेपिस्ट आठ महीने पहले ही नौकरी के सिलसिले में चीन की राजधानी बीजिंग गया था...

2 min read
Google source verification
prabal_kushwaha_in_china_beijing_suicide_case_mystery_of_ceath.jpg

ग्वालियर के योग थेरिपिस्ट की चाइना के बीजिंग में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हालांकि परिजनों ने उसकी चीनी पार्टनर हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक थेरेपिस्ट आठ महीने पहले ही नौकरी के सिलसिले में चीन की राजधानी बीजिंग गया था। अब परिजन शव पाने के लिए भारतीय दूतावास से संपर्क कर रहे हैं। हालांकि, दूतावास की ओर से बताया गया है कि शव को भारत लाने में करीब डेढ़ महीने लगेंगे। यानी बेटे की मौत से गमजदा माता-पिता को अब शव के लिए डेढ़ महीना इंतजार करना होगा।

दरअसल, माधौगंज थाना इलाके के रॉक्सी पुल निवासी सुरेंद्र कुशवाह टैक्सी चालक हैं। उनका इकलौता बेटा प्रबल कुशवाह पेशे से योग थेरिपिस्ट है। इसी साल फरवरी में प्रबल को चीन के बीजिंग से योग सेंटर में नौकरी के लिए ऑफर मिला था। कुछ जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद प्रबल नौकरी के लिए चीन चला गया था।

बुधवार को ही वीडियोकॉल से की थी बात

बुधवार को ही प्रबल ने ग्वालियर में बैठे परिवार से वीडियोकॉल पर बात की थी। लेकिन फिर उसका फोन बंद आने लगा। नहीं उठाया कॉल मामला संदिग्ध लगने पर परिजनों ने प्रबल को चीन में नौकरी दिलवाने वाली सू-चाइन और मिस रोजी से संपर्क किया, तब उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। संपर्क हुआ तब पता चला सुसाइड का मामला बीते शनिवार को जब संपर्क हुआ, तो बताया गया कि प्रबल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना के बाद से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। अब मृतक के परिजन भारतीय दूतावास से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें :30 दिसंबर से ऑरेज अलर्ट, नए साल में आसमान से होगी आफत की बारिश, ताबड़तोड़ गिरेंगे ओले
ये भी पढ़ें : मोबाइल ले रहा जान! मोबाइल चलाने पर पिता ने फटकारा, तो गुस्साए बच्चे ने खाया जहर, कैसे बचाएं जान