
Rahul Gandhi Big Claim During Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को सुबह 8 बजे ग्वालियर से मोहना के लिए रवाना हुई। यहां रोड शो करते हुए उन्होंने सभा की, जिसमें राहुल ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज देश में बीते 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। यह पाकिस्तान की तुलना में दोगुनी है। हमारे यहां भूटान-बांग्लादेश से भी अधिक युवा बेरोजगार हैं। इसका कारण यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करके छोटे-छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया है।
मोहना में रोड शो करने के बाद वह सुबह 10 बजे ग्वालियर लौटे और 11 बजे फ्लाइट से पटना रैली में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। मोहना में रोड शो के दौरान राहुल ने कहा कि अंबानी के यहां बेटे की शादी हो रही है। वहां दुनियाभर के लोग आ रहे हैं और आप लोग यहां भूखे मर रहे हैं। भाजपा सरकार ने देश के बड़े-बड़े अरबपतियों का लाखों-करोड़ों का कर्ज माफ कर दिया है, यह जो पैसा था वह देश के लोगों का था। जिसे टैक्स से जुटाया गया था। यदि मोदी सरकार अरबपतियों का लाखों-करोड़ों का कर्ज माफ कर सकती है तो किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं कर सकती है।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को सुबह मोहना रवाना होने से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ग्वालियर में एक निजी गार्डन में अग्निवीरों व पूर्व सैनिकों से चर्चा की। इस दौरान राहुल ने अग्निवीर स्कीम से देश को नुकसान और युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाली स्कीम बताया। राहुल गांधी ने 200 से अधिक अग्निवीर युवाओं व पूर्व सैनिकों से संवाद करते हुए कहा कि मोदी सरकार देश की सुरक्षा व युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।
उन्होंने कहा कि हमने जय जवान कैंपेन पूरे देश में चलाया हुआ है। डेढ़ लाख से अधिक युवा जो आर्मी व एयरफोर्स में सिलेक्ट हुए हैं, उन्हें अब तक ज्वॉइन नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि ओल्ड भर्ती प्रक्रिया को लागू करते हुए अग्निवीर स्कीम को खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर हम इस स्कीम को खत्म करेंगे और पुरानी योजना चालू करेंगे। साथ ही सभी अग्निवीर को रेगुलर किया जाएगा। मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जयराम रमेश, सैनिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित चौधरी, मध्य प्रदेश पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जनरल मेजर श्याम श्रीवास्तव व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेंद्र दर्शन सिंह मौजूद रहे।
देश में लगभग 50 प्रतिशत ओबीसी, 15 प्रतिशत दलित और 8 प्रतिशत आदिवासी हैं। यानी कुल 73 प्रतिशत हैं। लेकिन देश की सभी बड़ी-बड़ी कंपनियों, अस्पतालों व निजी स्कूलों के मैनेजमेंट में एक भी ओबीसी, दलित व आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा। लेकिन मनरेगा व सड़क बनाने के ठेका मजदूरों की लिस्ट में आपको 73 प्रतिशत यह लोग दिख जाएंगे। पहले सरकारी नौकरियां थीं, तो इन 73 प्रतिशत लोगों की भागीदारी मिलती थी, लेकिन अब सब कुछ प्राइवेट किया जा रहा है।
हमने जय जवान कैंपेन पूरे देश में चलाया हुआ है। राहुल ने 31 जनवरी 2024 को कटियार से इसे लॉन्च किया था। हम सरकार से मांग करते हैं कि जो बच्चे आर्मी व एयरफोर्स में सिलेक्ट हुए हैं उन्हें तुरंत ज्वॉइन कराया जाए। अग्निवीरों को रेगुलर किया जाए और ओल्ड भर्ती प्रक्रिया को लागू कर अग्निवीर स्कीम को खत्म किया जाए।
- जनरल मेजर श्याम श्रीवास्तव, मप्र पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष
उन्होंने कहा, हमने जातिगत जनगणना की बात की है, ताकि देश की सच्चाई 73 प्रतिशत लोगों को पता चल सके कि किसकी कितनी भागीदारी है। लेकिन नरेंद्र मोदी नहीं चाहते कि देश में जातिगत जनगणना हो। जबकि वह खुद ओबीसी से आते हैं, पर वह अमीर व गरीब की बात करते हैं।
राहुल ने कहा, देश के युवा पहले मेहनत कर सेना में जाते थे तो उन्हें कैंटीन, पेंशन व आदर-सम्मान मिलता था। कोई शहीद होता तो उसे शहीद का दर्जा मिलता था। लेकिन अब अग्निवीर योजना के आने के बाद सैनिकों के साथ भेदभाव हो रहा है, यह अन्याय है। हम इसे सहन नहीं करेंगे। हमारी सरकार आने पर इसमें बदलाव किया जाएगा।
राहुल गांधी को हमने बताया कि अग्निवीर में उम्र कम करने के साथ ही सैलरी भी कम कर दी गई है। 21 हजार में गुजारा कैसे होगा। राहुल ने हमें आश्वासन दिया है कि सरकार आने पर इसे खत्म करेंगे।
-रामप्रीत गुर्जर, युवा
अग्निवीर गलत योजना है, इससे युवा आगे चलकर रिटायर्ड हो जाएंगे तो वह क्या करेंगे। यदि युवा हथियारों की ट्रेनिंग लेकर आएंगे और बेरोजगार होने पर बाद में गलत कदम भी उठा सकते हैं।
- रामसेवक सिंह, युवा
Updated on:
04 Mar 2024 10:42 am
Published on:
04 Mar 2024 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
