12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एमपी में बनेगा ‘रेल कोच रेस्टोरेंट’, रेलवे को लगाने पड़ेंगे 60 पेड़….तब मिलेगी जमीन

mp news: 'रेल कोच रेस्टोरेंट' को गोले का मंदिर के पास रेलवे की जमीन पर बनाने के लिए साफ- सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rail coach restaurant

Rail coach restaurant

mp news: महानगरों की तर्ज पर अब ग्वालियर में भी लोग ट्रेनों के कोच में बैठकर खानपान का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए शहर में भी रेलवे कोच रेस्टोरेंट के बनने का रास्ता साफ हो गया है। इस रेस्टोरेंट को गोले का मंदिर के पास रेलवे की जमीन पर बनाने के लिए साफ- सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।

यहां पर लगे पेड़ को हटाने का काम दो दिन से दिखने लगा है। रेलवे की जमीन पर लगभग 20 से 25 पेड़ लगे हुए है, लेकिन रेस्टोरेंट को बनाने के लिए रेलवे अभी छह पेड़ को कटवा कर यहां पर काम को शुरू करवाएगा। नगर निगम से मिली परमिशन के बाद रेलवे को एक पेड़ के बदले दस पेड़ लगाने होंगे। इसके चलते रेलवे छह के बदले में साठ पेड़ लगाएगा। कोच रेस्टोरेंट के लिए चार महीने से प्लानिंग चल रही है। इसके लिए झांसी से टेंडर निकाले जा चुके हैं।

रेलवे कंडम कोच से करेगा कमाई

रेलवे अब अपने कंडम कोच से भी कमाई करेगा। कंपनी द्वारा हर साल रेलवे को 26 लाख रुपए लाइसेंस शुल्क मिलेगा। यह रेस्टोरेंट पांच साल के लिए दिया गया है। अब कंपनी कंडम कोच को तैयार कराएगा। इसके लिए लगभग दो महीने में इसे शुरू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क

वर्षों से खाली पड़ी है जमीन

रेलवे की गोले का मंदिर पर वर्षो पुरानी जगह खाली पड़ी हुई है। इस जमीन पर आसपास के क्षेत्र के लोग अपने जानवरों के साथ बस, आदि खड़ी कर रहे है, लेकिन रेलवे अब इस जगह को सही करके रेस्टोरेंट बनाने जा रहा है।