
राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल की रफ्तार धीमी होने से तारीख पर तारीख आगे बढ़ती जा रही है, लेकिन काम पूरा होने का नाम नहीं ले रहा है। इसके चलते डेढ महीने में तीसरी बार तारीख आगे बढ़ाई गई है। अभी तक 10 जनवरी तक काम को पूरा होना था, लेकिन अधूरे काम के चलते अब 15 जनवरी तक का समय बढाया गया है। हकीकत यह है कि एयर टर्मिनल का 96 फीसदी काम पूरा हो चुका है। अब बचा हुआ काम फिनिशिंग पर चल रहा है। एक महीने से दिन रात काम होने से इतना काम हो पाया है। उसके बावजूद भी काम अभी तक पूरा नहीं हो पा रहा है। लेकिन जैसे ही टर्मिनल शुरू होगा, यात्रियों का मन खुश हो जाएगा...
केंद्रीय उड्डयन मंत्री दिखा चुके हैं नाराजगी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ 3 दिसंबर को एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था, जिसमें अधूरे काम को लेकर उन्होंने एयरपोर्ट के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ निर्माण कर रही केपीसी कंपनी के अधिकारियों को भी जमकर फटकार लगाई थी, लेकिन उसके बावजूद भी यह काम अभी तक पूरा नहीं हो रहा है।
एयर टर्मिनल तैयार नहीं हुआ तो ऐसे बढ़ी तारीखें
एयर टर्मिनल का काम पहले 30 सितंबर तक होना था, लेकिन जब काम पूरा नहीं हो पाया तो धीरे- धीरे तारीखें बढ़ती गईं। इसमें 31 अक्टूबर, 15 नवंबर, 30 दिसंबर, 5 जनवरी, 10 जनवरी और अब 15 जनवरी नई तारीख दी गई है।
यह मिलेगा नया
नया टर्मिनल शुरू होने पर यहां पर एक साथ 13 फ्लाइट आ सकेंगी, जिसमें नौ एयरबस और एटीआर आएंगे। अभी पुराने टर्मिनल में एक- एक एयरबस और एटीआर आती है। वहीं नई पार्किंग में लगभग 500 से ज्यादा वाहन आ सकेंगे। इन सबके शुरू होने से यात्रियों की परेशानी कम हो जाएगी।
इनका कहना है
एयर टर्मिनल का काम 96 फीसदी के आसपास हो चुका है। अब फिनिशिंग का काम चल रहा है। अधूरा काम 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा।
- संदीप अग्रवाल, डायरेक्टर राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल
Updated on:
11 Jan 2024 11:51 am
Published on:
11 Jan 2024 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
