
rbi Issued 90 Rupees Coin by PM Modi: 90वीं वर्षगांठ पर आरबीआई सोमवार को यानी 1 अप्रेल को 90 रुपए का स्मारक सिक्का जारी कर दिया है। ऐसा सिक्का पहली बार जारी किया गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने शुद्ध चांदी से बने 40 ग्राम वजनी सिक्के को जारी किया है।
इस स्मारक सिक्के के एक ओर बैंक का लोगो है तथा दूसरी तरफ मूल्यवर्ग 90 रुपए लिखा है। साथ ही इसके दाईं ओर हिन्दी और बाईं ओर अंग्रेजी में भारत लिखा होगा। इसके एक तरफ आरबीआई (RBI) का लोगो है तथा लोगो के ऊपरी परिधि पर हिन्दी में एवं निचली परिधि पर अंग्रेजी में भारतीय रिजर्व बैंक लिखा है। लोगो के नीचे RBI@90 लिखा हुआ है।
भारत सरकार की टकसाल में बने इस 90 रुपए के सिक्के का वजन 40 ग्राम है, जो कि 999 शुद्ध चांदी से बना है। बता दें कि इससे पहले भी 1985 में रिजर्व बैंक की स्वर्ण जयंती पर तथा 2010 में रिजर्व बैंक की प्लेटिनम जुबली पर स्मारक सिक्के जारी हो चुके है।
इस 90 रुपए के सिक्के के अनावरण के बाद इस सिक्के को अंकित मूल्य से अधिक प्रीमियम पर बेचा जाएगा। सुधीर के अनुसार, इस सिक्के की अनुमानित कीमत 5200 से 5500 रुपए के आसपास होने की संभावना है। इस सिक्के को लेकर देशभर के बैंककर्मियों सहित सिक्कों के संग्रहकर्ताओं में काफी उत्साह है। 19 मार्च 2024 को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने इस सिक्के को जारी करने के लिए गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया था।
इस 90 रुपए के सिक्के के लॉन्च होने के बाद इसे अंकित मूल्य से अधिक प्रीमियम पर बेचा जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सिक्के की अनुमानित कीमत 5200 से 5500 रुपए के आसपास हो सकती है। इस सिक्के को लेकर देशभर के बैंककर्मियों सहित सिक्कों के संग्रहकर्ताओं में काफी उत्साह है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरबीआई के 90 साल के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि 'आरबीआई की भूमिका देश के बैंकिंग सिस्टम को मजबूत बनाए रखने के लिए बेहद अहम और बड़ी रही है। आरबीआई जो भी कार्य करता है उससे देश के सामान्य जनमानस का वित्त सीधे तौर पर प्रभावित होता है। आरबीआई ने अंतिम मुहाने पर खड़े जन-जन तक फाइनेंशियल इंक्लूजन का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया है।'
Updated on:
01 Apr 2024 02:46 pm
Published on:
01 Apr 2024 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
