29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीड़ से निकलकर मासूम को ले गया सुनसान रास्ते पर, हाथ में लिए था चाकू फिर भी न रोका किसी ने, देखिए खौफनाक VIDEO

भीड़ ने निकलकर मासूम को ले गया सुनसान रास्ते पर, हाथ में लिए था चाकू फिर भी न रोका किसी ने, देखिए खौफनाक वीडियो

3 min read
Google source verification
children safety reality check in gwalior by patrika team

भीड़ ने निकलकर मासूम को ले गया सुनसान रास्ते पर, हाथ में लिए था चाकू फिर भी न रोका किसी ने, देखिए खौफनाक वीडियो

परमानंद प्रजापति / विकास त्रिपाठी @ ग्वालियर

बीते दिनों में प्रदेश में मासूमों के साथ रेप और मर्डर की बहुत सी घटनाऐं सामने आईं हैं। जिनमें ग्वालियर में मासूम बच्ची के साथ आधी रात में रेप के बाद मर्डर की वारदात शामिल है वहीं एक दिन पहले 50 रुपए का लालच देकर 14 साल के लड़के साथ उसी ने पड़ौसी ने गंदा काम किया था, जिसकी पुलिस रिपोर्ट होते ही आरोपी फरार हो गया है। ये दोनों घटनाऐं कैंसर पहाड़ी इलाके में हुईं। कैंसर पहाड़ी पर दिन भर सुनसान रहता है। वहीं पर कैंसर अस्पताल भी बना हुआ है।

शहर में कई ऐसे सूनसान क्षेत्र हैं जहां अपराधी वारदात को अंजाम देकर असानी से बच निकलते हैं। बीते दिनों कैंसर पहाड़ी, किला तलहटी पर ऐसी ही वारदातें सामने आ चुकी हैं। मासूमों से हैवानियत और सुरक्षा की अनदेखी के खिलाफ पूरा शहर आक्रोशित है। वारदात के एक-दो दिन तक तो पुलिस ने ऐसे स्थानों पर सुरक्षा-व्यवस्था बनाने की खानापूर्ति की, लेकिन फिर स्थिति जस की तस हो गई। मासूम बालिकाओं से दुष्कर्म के लिए शहर ही क्या प्रदेश भी देश में बदनाम हो रहा है, इसके बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा इन स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। सुरक्षा इंतजामों को परखने के लिए शुक्रवार को एक्सपोज रिपोटर्स की टीम मुंह पर कपड़ा बांधकर और मासूम बालक को साथ लेकर उन्हीं स्थानों पर पहुंची, जहां बीते दिनों हैवानियत घटी थी।

यह भी पढ़ें: इस शख्स ने परिवार संग खेला खूनी खेल, अपनी बच्चियों को मारी गोली, पत्नी का किया ये हाल, हुई मौत

सुनसान स्थानों पर घटनाओं के बाद आखिर पुलिस कितनी अलर्ट है इसका जायजा लेने के लिए पत्रिका टीम ने सूनसान कैंसर पहाड़ी का जायजा लिया। यहां टीम एक सात साल के बच्चे के साथ ले गई। करीब एक घंटे तक मुंह पर कपड़ा बांधे एक्सपोज रिपोर्टर बच्चे का हाथ पकड़कर घूमता रहा, लेकिन यहां न तो किसी ने उसे रोका और न ही कोई पुलिसकर्मी दिखाई दिया।

एक्सपोज टीम शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे भगवत सहाय सभागार की ओर से कैंसर पहाड़ी पर पहुंची। यहां रास्ते में न तो पुलिस सुरक्षा दिखाई दी और न ही डायल 100। टीम के साथ मासूम बच्चे को बाइक पर बैठाकर कैंसर पहाड़ी स्थित सुनसान जगह पर ले जाया गया। यहां बच्चे को मुंह पर कपड़ा बांधे और हाथ में चाकू पकड़कर एक्सपोज रिपोर्टर काफी देर तक घुमाता रहा। इस दौरान वहां से कुछ ग्रामीण भी गुजरे, लेकिन किसी ने भी पूछताछ करने की जहमत नहीं उठाई। इसके बाद बच्चे को झाडिय़ों में ले जाकर बैठाया। यह घटनाक्रम करीब 1 घंटे तक चला।

यह भी पढ़ें: गोली लगने से घायल हुई समाजसेविका को आया होश, पुलिस के सामने लिए इन तीन लोगों के नाम

पुलिस के दावों की खुली पोल
हर बार वारदात के बाद पुलिस अधिकारी सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद करने की बात करते हैं। 23 जून को कैंसर पहाड़ी पर 7 साल की बच्ची की लाश मिली थी। आरोपी ने बच्ची को विवाह समारोह से अगवा किया था और कैंसर पहाड़ी ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने कैंसर पहाड़ी पर सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही, लेकिन ये सभी दावे खोखले साबित हुए।

कैंसर पहाडिय़ा पर अब भी नहीं सुरक्षा के इंतजाम
कैंसर पहाडिय़ा पर गत दिवस ही एक वारदात हुई थी, जिसमें 14 वर्ष के एक बालक को 50 रुपए का लालच देकर उसका पड़ोसी कैंसर पहाडिय़ा पर ले गया। यहां सुनसान जगह पर बालक के साथ कुकृत्य किया। इसके बावजूद पुलिस अधिकारियों की नींद नहीं खुली। सुरक्षा के नाम पर कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से कैंसर पहाडिय़ा पर पहुंच सकता है और यहां वारदात को अंजाम देकर निकल सकता है।

शहर में स्थित किला तलहटी पर भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। यहां भी लगभग दो महीने पहले शहर के एक व्यापारी की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। यहां भी आरोपी आसानी से किला तलहटी में पहुंच सकता है और वारदात को अंजाम देकर निकल जाता है। यह क्षेत्र पूरी तरह से सुनसान है। यहां दिन में भी बहुत कम लोग ही आते-जाते हैं, जबकि रात में तो यहां कोई भी दिखाई नहीं पड़ता है। ऐसे में अपराधियों के लिए यह सबसे सुरक्षित ठिकाने माने जाते हैं। इसके बावजूद पुलिस ने शहर के इन डेंजर प्वाइंट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद नहीं की है, जिसका फायदा उठाकर आरोपी आसानी से वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं।

सुरक्षा को और बेहतर करने का करेंगे प्रयास
कैंसर पहाडिय़ा पर जो घटनाएं हुईं हैं इनकी पुर्नावृत्ति न हो इसकी कोशिश रहेगी। इसके लिए बीट और डायल 100 को और दुरुस्त करेंगे। साथ ही लोगों से जनसंवाद करेंगे, जिससे किसी प्रकार से कोई असामाजिक तत्व दिखे तो पुलिस को सुचित करें। हम उसका नाम और नंबर पूरी तरह से गोपनीय रखेंगे। सुरक्षा को और बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं।
नवनीत भसीन, एसपी