
ट्रेन में तीन महिलाओं को नशीला पदार्थ पिलाकर किया ऐसा घिनौना काम, बोलने का भी नहीं दिया मौका
ग्वालियर/ शिवपुरी । ग्वालियर से भिंड-कोटा पैसेंजर में सवार होकर आ रहीं शिवपुरी की तीन महिलाओं को रास्ते में नशीला पेय पदार्थ पिलाकर एक युवती व उसके साथी ने चांदी की पायलें व सोने की झुमकी निकाल लिए। स्थिति यह बनी कि बेहोशी हालत में यह महिलाएं आधी रात को शिवपुरी स्टेशन पर तो उतर गईं, लेकिन उसके बाद परिजन ही उन्हें लेकर पहले जिला अस्पताल पहंचे, तो डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया। इस घटना से आरपीएफ अभी भी अनजान बनी हुई है।
ट्रेन में लूटपाट की शिकार हुई कलाबाई (75) पत्नी परमानंद बाथम, ने बताया कि मेरी बेटी ग्वालियर में रहती है और हम उसके घर पर दो दिन रुकने के बाद शनिवार की शाम को भिंड-कोटा पैसेंजर से शिवपुरी के लिए रवाना हुए। मेरे साथ मेरी बहू रेखा (30) पत्नी रवि बाथम व रिश्तेदार कलावती पत्नी रामजीलाल, के साथ आ रहे थे।
ट्रेन रवाना होने पर हमारे साथ ही डिब्बे में एक नई उम्र की महिला व उसके साथ एक लड़के ने रास्ते में ठंडा पिलाया। रेखा व कलावती ने तो वो ठंडा पूरा पी लिया, लेकिन मैने थोड़ा सा पीने के बाद उसे फेंक दिया। बकौल कलाबाई, ठंडा पीने के बाद बेहोशी सी छाने लगी और रात 12 बजे हम तीनों ही बेसुध से होकर स्टेशन पर उतरे और वहीं सोते रहे।
रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे कलावती को कुछ होश आया तो वो अपने घर पहुंची और पूरी बात बताई। तो रवि व अन्य परिजन दोनों महिलाओं को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे ।
जहां उन्हें होश नहीं आने पर उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया। कलावती ने बताया कि हम तीनों महिलाएं सोने की झुमकी व चांदी की पायलें पहने थीं, लेकिन वो किसी ने उतार लिए। जिससे यही लग रहा है कि वो महिला व युवक ने ही हमें नशीला पदार्थ पिलाकर हमारे जेवर लूट लिए।
यह भी पढ़ें : MP के तीन तहसीलों के 29 गांवों में हाई अलर्ट
Published on:
20 Aug 2018 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
