
Saurabh sharma in Danger: सौरभ के वकील राकेश पाराशर ने मांगी सौरभ की सुरक्षा, याद दिलाया यूपी के अतीक अहमद का केस
Saurabh Sharma in Danger: आरटीओ का पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा चार फरवरी तक लोकायुक्त पुलिस की रिमांड पर है। उधर, सौरभ के वकील राकेश पाराशर ने उसकी जान को खतरा बताया है। मामले में लोकायुक्त ने कोर्ट के आदेश की भी अनदेखी का आरोप लगाया है।
पाराशर ने आवेदन में कहा है कि 28 जनवरी को भी सौरभ ने कोर्ट में आवेदन देकर बताया था कि उसकी जान को खतरा है। उसके बावजूद पता चला है कि लोकायुक्त पुलिस सौरभ को सड़कों पर पैदल घुमा रही है। सौरभ को थाने में कंबल और ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं दिए जा रहे। हवालात में मच्छरों से परेशान है। पाराशर (Saurabh Advocate Rakesh Parashar) का कहना है यूपी में अतीक अहमद (Ateek Ahmed Case UP) के साथ पुलिस कस्टडी में वारदात किसी से छिपी नहीं है। उसके बाद भी पुलिस सौरभ की सुरक्षा में अनदेखी कर रही है।
इस मामले में प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) ने भाजपा पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी सौरभ की सुरक्षा (Saurabh Security) को लेकर सवाल उठाए हैं। कहा कि अगर सौरभ की जुबान खुली तो कई बड़े भाजपा नेताओं (BJP Leaders) के काले कारनामे बेनकाब हो जाएंगे। रोजाना सौरभ के खाने की जांच हो, उसे कैमरों की निगरानी में रखना चाहिए।
Updated on:
01 Feb 2025 10:23 am
Published on:
01 Feb 2025 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
