14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौरभ की जान को खतरा, कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, कई दिगग्ज नेता होंगे बेनकाब

Saurabh Sharma in Danger: लोकायुक्त पुलिस की रिमांड पर है सौरभ शर्मा, वकील राकेश पारायसर ने बताया जान को खतरा, लोकायुक्त पर लगाया कोर्ट का आदेश ना मानने का आरोप, आवेदन में याद दिलाया यूपी के अतीक शर्मा का केस, उधर मामले में कांग्रेस नेता बोले- भाजपा के कई दिग्गज नेता होंगे बेनकाब...

less than 1 minute read
Google source verification
Saurabh sharma in Danger

Saurabh sharma in Danger: सौरभ के वकील राकेश पाराशर ने मांगी सौरभ की सुरक्षा, याद दिलाया यूपी के अतीक अहमद का केस

Saurabh Sharma in Danger: आरटीओ का पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा चार फरवरी तक लोकायुक्त पुलिस की रिमांड पर है। उधर, सौरभ के वकील राकेश पाराशर ने उसकी जान को खतरा बताया है। मामले में लोकायुक्त ने कोर्ट के आदेश की भी अनदेखी का आरोप लगाया है।

थाने में नहीं मिल रहा कंबल और कपड़े

पाराशर ने आवेदन में कहा है कि 28 जनवरी को भी सौरभ ने कोर्ट में आवेदन देकर बताया था कि उसकी जान को खतरा है। उसके बावजूद पता चला है कि लोकायुक्त पुलिस सौरभ को सड़कों पर पैदल घुमा रही है। सौरभ को थाने में कंबल और ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं दिए जा रहे। हवालात में मच्छरों से परेशान है। पाराशर (Saurabh Advocate Rakesh Parashar) का कहना है यूपी में अतीक अहमद (Ateek Ahmed Case UP) के साथ पुलिस कस्टडी में वारदात किसी से छिपी नहीं है। उसके बाद भी पुलिस सौरभ की सुरक्षा में अनदेखी कर रही है।

...तो कई भाजपा नेता होंगे बेनकाब

इस मामले में प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) ने भाजपा पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी सौरभ की सुरक्षा (Saurabh Security) को लेकर सवाल उठाए हैं। कहा कि अगर सौरभ की जुबान खुली तो कई बड़े भाजपा नेताओं (BJP Leaders) के काले कारनामे बेनकाब हो जाएंगे। रोजाना सौरभ के खाने की जांच हो, उसे कैमरों की निगरानी में रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 150 करोड़ की काली कमाई पर चेतन बोला 'मैं सौरभ के घर का चौकीदार', चीन में भी कारोबार!

ये भी पढ़ें: एमपी में नया वेतन-भत्ता नियम लागू, राज्यपाल ने दी हरी झंडी