24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना काल में बचतः बैंकों में 55 हजार करोड़ ज्यादा जमा

मार्च 2020 से मार्च 2021 की रिपोर्ट: कोरोना काल में भविष्य को देखकर बचत की आदत बढी

2 min read
Google source verification
bank_diposite.jpg

ccb

ग्वालियर. कोरोना काल में मध्यप्रदेश की बैंकों में जमा (deposit) का नया रेकॉर्ड बना है। राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी (SLBC) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2020 में बैंकों में 4 लाख 23 हजार 556 करोड़ रुपए जमाहुए थे। मार्च 2021 में यह डिपॉजिट बढ़कर 4 लाख 88 हजार 688 करोड़ हो गए। इस तरह यह राशि एक साल में 65 132 करोड यानी 15.4 फीसदी अधिक है।

ये भी पढ़ेंः अन्न उत्सव: पीएम से बात करेंगे मड़िया के पांच हितग्राही

वहीं मार्च 2019 में डिपॉजिट की रकम 3३ लाख 93 हजार 177 करोड़ थी। इसके साथ ही लोन यानी एडवांस के आंकड़े देखें तो मार्च 2020 की तुलनामें मार्च 2021 में 26 हजार 464 करोड़ अधिक एडवांस लिए गए हैं, जो एक साल में 8 फीसदी अधिक है।

सालभर में 74 नई शाखाएं खुलीं
एक साल में बैंकिंग नेटवर्क में भी बढ़ोतरी हुई है। यहां 74 नई बैंक शाखाएं खुली हैं। मार्च 2020 में 7,958 शाखाएं थीं, जो मार्च 2021 में 9453 हो गईं।

ये भी पढ़ेंः भेड़ाघाट की खूबसूरती पर चली जेसीबी

अर्थ व्यवस्था के लिए ठीक नहीं

राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेंटी के कन्वीनर एसडी माहुरकर के मुताबिक कौरोना काल में लोग चाहकर भी खर्च नहीं कर पाए थे, इसके साथ ही वक्त-बेवक्त रुपयों की जरूरत ने भी लोगों को बैंकों से रुपए निकालने से रोका। इन कारणों से प्रदेश की बैंकों में साल भर में 655 हजार 132 करौंड अधिक रुपया जमा हो गया, जो अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं।

ये भी पढ़ेंः जमीन से रत्न निकलने खुदाई में जुटे सैकड़ों लोग

गर्ल्स कॉलेज मुरार के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. केके श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना काल में लोगों मेंबचत की आदत बढ़ी है, जो अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदेह है। इससे मंदी का माहौल भी बनता है। पैसों का प्रवाह बना रहना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः प्रदेश के 2549 स्कूलों में बायोगैस से पकेगा मध्याह्न भोजन