18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॉस्पिटल में थी ऑपरेशन की तैयारी, छापा पड़ा तो भाग निकले डॉक्टर

छापा पड़ते ही अस्पताल में मचा हड़कंप...ऑपरेशन थियेटर में गर्भपात की पूरी तैयारी हो गई थी..

2 min read
Google source verification
abortion.jpg

ग्वालियर. ग्वालियर में गर्भपात कराने वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। शहर के मुरार स्थित एक हॉस्पिटल को गर्भपात कराए जाने की सूचना मिलने के बाद सील कर दिया गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने जब अस्पताल पर छापा मारा तो वहां एक महिला के गर्भपात की पूरी तैयारियां मिलीं। हालांकि डॉक्टर मौका देखकर भागने में सफल रहे पर अस्पताल से तीन महिला कर्मचारियों और एक सफाईकर्मी को पकड़ा गया है।

16 हजार रुपए में तय हुआ था 3 महीने के गर्भ का सौदा
शहर के मुरार स्थित एसएन हॉस्पिटल में अवैध तरीके से गर्भपात किया जा रहा था। एक सामाजिक कार्यकर्ता की शइकायत पर जब हेल्थ डिपार्टमेंट ने अस्पताल पर छापा मारा तो वहां हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में गर्भपात के लिए उपयोग होने वाली किट, अधूरी केस शीट और एक्सपायरी दवाइयां भी मिली हैं। शिकायत करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि वो पिछले एक महीने से एसएन हॉस्पिटल की रैकी कर रही थी। इसी दौरान उसे एक महिला दलाल मिली जिसने गर्भपात कराने की बात कही। बाद में बातचीत में तीन महीने की महिला के गर्भपात के लिए अस्पताल के स्टाफ ने 50 हजार रुपए मांगे थे हालांकि बाद में सौदा 16 हजार रुपए में तय हुआ था।

यह भी पढ़ें- 18 साल तक जेठ की जबरदस्ती झेलती रही महिला, फौजी पति बोला- चुप रहो..ये सब तो चलता है

डॉक्टर और महिला दलाल फरार
हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने जब अस्पताल पर छापा मारा तो वहां हड़कंप मच गया और इसी दौरान मौका पाकर डॉक्टर और महिला दरार फरार होने में सफल रहे। सीएमएचओ का कहना है कि स्टिंग कराकर एसएन हॉस्पिटल पर छापा मारा गया था जहां अवैध रुप से गर्भपात होना पाया गया है। अस्पताल को सील कर दिया गया है। अस्पताल के संचालक धर्मवीर दिनकर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजने की बात भी सीएमएचओ ने कही है।

देखें वीडियो- ठंडी रोटी देखकर 'ठनका' पारा