
ग्वालियर. ग्वालियर में बीते दिनों एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी की बेटी के साथ हुई 80 लाख रुपए के गहने की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की तफ्तीश में गहनों के लूट की कहानी झूठी निकली है और कारोबारी की बेटी ने ही खुद अपने हाथों से अपनी मर्जी से अपने बॉयफ्रेंड को 80 लाख रुपए कीमत के गहने दिए थे। बाद में जब पिता ने बेटी से गहनों के बारे में पूछा था तो बेटी ने गहनों की लूट होने की झूठी कहानी बनाकर पिता को सुना दी थी।
23 अक्टूबर को दर्ज कराई थी शिकायत
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 23 अक्टूबर को ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजेश गर्ग ने अपनी बेटी राशि के साथ आकर थाटीपुर थाने में 80 लाख रुपए के गहनों की लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया था कि बेटी राशि के दोस्त अवनीश उर्फ राहुल दुबे ने पिस्टल की नोंक पर उससे 80 लाख रुपए के गहने लूटे हैं। कारोबारी की बेटी राशि नोएडा में पढ़ाई करती थी और वहीं पर उसकी साथ में पढ़ने वाले अवनीश से दोस्ती हुई थी। अवनीश भी ग्वालियर के हुरावली इलाके का ही रहने वाला है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश की और जब नोएडा से अवनीश को पकड़ा तो जो सच निकलकर सामने आया वो हैरान कर देने वाला था।
कर्ज चुकाने बॉयफ्रेंड को खुद दिए थे गहने
अवनीश को पकड़ने के बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो अवनीश ने बताया कि उसने लूट की कोई वारदात नहीं की है बल्कि राशि ने ही खुद उसे ये गहने कर्ज उतारने के लिए दिए थे। अवनीश ने पुलिस को बताया कि वो ऑनलाइन ट्रेडिंग करता था जिसमें उसे काफी नुकसान हुआ और उस पर बहुत कर्ज हो गया था। जब उसने ये बात राशि को बताई तो राशि ने खुद ही उसे गहने दिए थे जिन्हें गिरवी रखकर उसने अपना कर्जा चुका है। पुलिस ने अवनीश उर्फ राहुल की निशानदेही पर 1 किलो 227 ग्राम सोने के गहने, 76 ग्राम हीरे के गहने बरामद कर लिए हैं। इनकी कीमत करीब 70 लाख रुपए है।
देखें वीडियो- ट्रेक्टर का मनाया HAPPY BIRTH DAY
Published on:
03 Nov 2021 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
