25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रॉपर्टी टेक्स जमा करने वालों को मिल रही है भारी छूट, बस इस तारीख से पहले जमा कर दें रकम

MIC की बैठक में कई अहम बिंदुओं को दी गई स्वीकृति। संपत्तिकर पर राहत... 6 फीसदी छूट के साथ 31 जनवरी तक जमा कर सकेंगे दय राशि।

2 min read
Google source verification
News

प्रॉपर्टी टेक्स जमा करने वालों को मिल रही है भारी छूट, बस इस तारीख से पहले जमा कर दें रकम

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को आयोजित हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक में संपत्तिकर जमा करने में दी जा रही 6 फीसदी की छूट का लाभ अब 15 दिन और बढ़ा दिया गया है। यानी शहरवासी अब 31 जनवरी तक संपत्तिकर जमा करके मिल रही छूट का लाभ ले सकते हैं। आपको बता दें कि, निगम परिषद की ओर से अब तक 15 जनवरी तक जमा किये जाने वाले टेक्स पर लाभ देने की स्वीकृति दी गई थी।

बाल भवन के टंडन हॉल में आयोजित एमआइसी की बैठक में निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को समयमान - वेतनमान का लाभ देने के बारे में निगमायुक्त के प्रस्ताव में उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान के प्रस्ताव को भी शामिल कर एमआइसी की ओर से स्वीकृति दे दी गई है।

यह भी पढ़ें- अब अस्पताल में मरीजों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, 24 घंटे मिलेंगी दवाएं


कुछ की स्वीकृति कुछ हुए कैंसिल

इसके साथ ही एयरपोर्ट स्टोर्म वाटर ड्रेन निर्माण, खेल कैलेंडर मौजूदा साल, आउटसोर्स कर्मचारियों ईपीएफ और पंप चलाकों के मानदेय समेत 10 प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी गई है। हालांकि, दो प्रस्ताव साल 2023 - 24 के खेल कैलेंडर के प्रस्ताव को रोकते हुए मौजूदा काम को और शर्मा सिक्योरिटी ऐजेंसी की सेवाएं नहीं बढ़ाए जाने का फैसला लिया है। बैठक में महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, एमआइसी सदस्य अवधेश कौरव के साथ विभाग के कई अफसर और कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आता है हेडमास्टर, वायरल हो रहा वीडियो


इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

- एयरपोर्ट अथॉरिटी ग्वालियर की जमा राशि से एयरपोर्ट की पेरीफरी पर स्टोर्म वाटर ड्रेन निर्माण कार्य को स्वीकृति मिल गई है। अब इस काम को नगर निगम पूरा करेगा, जबकि पैसा एयरपोर्ट अथॉकिटी खर्च करेगी।

- साल 2023 - 24 के खेल कैलेंडर के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद कैलेंडर को छोड़कर मौजूदा सत्र में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए खेल कैलेंडर और अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल गई है।

- आउटसोर्स कर्मचारियों के ईपीएफ मामले के हल करने के साथ साथ आउटसोर्स एजेंसी की निविदा स्वीकृति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।

- पंप चालकों के मानदेय में एमआइसी की ओर से बढ़ोतरी के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है। हालांकि, पहले इनका भौतिक सत्यापन कराना जरूरी होगा।

- प्रधानमंत्री आवास योजना (ईडब्ल्यूएस स्लम) के अंतर्गत हितग्राही संख्या दो के प्रतिवेदन को स्वीकृति दी गई है।

- स्क्रैप वाहनों की नीलामी के प्रस्ताव को स्वीकृत कर इसे केंद्र सरकार की मेटल स्क्रैप ट्रेड कार्पोरेशन लिमिटेड के जरिए कराए जाएंगे।

- वित्तीय वर्ष 2022-23 में वाहन और मशीनरी किराए से लगाने के लिए निगम प्रशासक ने 4 करोड़ रुपए स्वीकृत किये थे, लेकिन अगस्त 2022 तक 6 करोड़ रुपए से अधिक का व्यय किये जा चुके हैं। ऐसे में वर्तमान स्वीकृत दरों पर वाहनों को किराए से लेने के लिए तीन करोड़ के अतिरिक्त व्यय की स्वीकृति प्रदान दी गई।

-ग्वालियर पूर्व विधानसभा के क्षेत्रीय कार्यालय क्रंमाक 11,12,13 और 14 में सीसी रोड और नाली निर्माण के लिए 45.63 लाख के अतिरिक्त व्यय को स्वीकृत किये गए हैं।