
इस महीने खुल सकता है टाउन हॉल, जानिए क्या है तैयारी
ग्वालियर। कलेक्टर अनुराग चौधरी ने टाउन हॉल और कमांड कंट्रोल सेंटर, पयर्टक सूचना केन्द्र का 29 नवंबर तक लोकार्पण करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रोजेक्टों की समीक्षा उन्होंने सभी प्रोजेक्ट जल्द पूर्ण करने को कहा।
समीक्षा बैठक में टाउन हॉल सहित अधूरे पड़े कार्यों का मुद्दा उठा, जिस पर कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी सीइओ महीप तेजस्वी से कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनका जल्द लोकार्पण कराएं। कटोरा ताल में म्यूजिकल फाउंटेन का कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि फसाड लाइटिंग, स्मार्ट क्लास रूम एवं म्यूजिकल फाउंटेन का कार्य 26 जनवरी से पहले पूर्ण कर लिया जाए। बैठक में निगमायुक्त संदीप माकिन, स्मार्ट सिटी कंपनी से जुड़े इंजीनियर्स मौजूद रहे।
दिल्ली जाकर स्मार्ट क्लास रूम देखें
कलेक्टर ने स्मार्ट क्लास रूम फेज-2 के लिए टेंडर जल्द करने के निर्देश दिए। इसके लिए दिल्ली सरकार द्वारा विकसित स्मार्ट क्लास रूम देखने के निर्देश स्मार्ट सिटी सीइओ को दिए।
Published on:
13 Nov 2019 01:06 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
