
ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक ट्यूशन टीचर को नाबालिग छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी टीचर का नाम अरविंद है जिस पर एक छात्रा ने ब्लैकमेल कर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए थे। छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी टीचर ने नहाते वक्त उसका वीडियो बना लिया था और विरोध करने के बावजूद ब्लैकमेल कर छेड़छाड़ करता था।
कोचिंग टीचर की काली करतूत
घटना ग्वालियर के सिरोल इलाके की है जहां रहने वाली एक 15 वर्षीय छात्रा स्नेहा (बदला हुआ नाम ) ने मां के साथ पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। स्नेहा ने बताया था कि ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर आने वाले टीचर अरविंद ने उसका नहाते वक्त वीडियो बना लिया है और उसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। स्नेहा ने कहा कि एक दिन ट्यूशन बढ़ाने के टीचर अरविंद चले गए तो वो नहाने चली गई। इसी दौरान टीचर अरविंद लौटा और खिड़की से उसका नहाते वक्त वीडियो बना लिया। उसने टीचर को वीडियो बनाते देखा तो विरोध किया लेकिन टीचर ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उसके साथ छेड़छाड़ की।
वीडियो के जरिए कर रहा था ब्लैकमेल
स्नेहा (बदला हुआ नाम ) ने पुलिस को बताया कि वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर टीचर अरविंद कई दिनों से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। एक दिन उसने हिम्मत जुटाई और मां को पूरी घटना के बारे में बताया जिसके बाद मां छात्रा को लेकर पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी टीचर अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
08 Mar 2022 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
