
दो सगे भाइयों ने मांगा 15 लाख का टेरर टैक्स, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो
ग्वालियर/मुरैना । जौरा में एक व्यवसायी से टैरर टैक्स के रूप में 15 लाख रुपए मांगने वाले दो शातिर बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर आईजी चंबल रेंज ने 20-20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। दोनों बदमाश सगे भाई हैं ।
गौरतलब है कि शकरपुर, ट्रांसपोर्ट नगर ग्वालियर निवासी बाबा उर्फ अहमद पठान तथा उसके भाई मोगली उर्फ आशिफ पठान ने १४ अगस्त को पोस्ट ऑफिस रोड जौरा स्थित दुकान में घुसकर ओमप्रकाश गुप्ता नामक व्यवसायी से १५ लाख रुपए टैरर टैक्स मांगा ।
उन्होंने ओमप्रकाश को धमकी दी कि यदि पैसा नहीं दिया तो वे उसे जान से मार डालेंगे। ओमप्रकाश की फरियाद पर पुलिस ने इस सिलसिले में अपराध पंजीबद्ध कर बाबा तथा मोगली पठान की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच मंगलवार को जौरा के अलापुर क्षेत्र में दोनों की मौजूदगी की सूचना मिली तो क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें धर दबोचा ।
आदतन अपराधी हैं दोनों
बाबा पठान और उसका भाई मोगली पठान आदतन अपराधी हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानियां ने बताया कि उनके खिलाफ मुरैना के ही विभिन्न थानों में मारपीट, अवैध वसूली, चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा डालने तथा अवैध शस्त्र रखने के मामले दर्ज हैं। कई मामलों में तो लोगों ने उनके डर से ही रिपोर्ट नहीं लिखाई। उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है ।
Published on:
05 Sept 2018 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
