28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP मोर्चा नेता विक्रांत भदौरिया के जन्मदिन पर दबंगई, हर्ष फायर का VIDEO VIRAL

मोर्चा नेता के जन्मदिन पर दबंगई, हर्ष फायर का वीडियो वायरल

2 min read
Google source verification
viral video of harsh firing on bjp leader birthday

BJP मोर्चा नेता विक्रांत भदौरिया के जन्मदिन पर दबंगई, हर्ष फायर का VIDEO VIRAL

ग्वालियर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी विक्रांत भदौरिया के जन्मदिन पर बीते दिवस हर्ष फायर करके हथियारों का प्रदर्शन किया गया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे भाजपा नेताओं में हडक़ंप है अब इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। 16 सितंबर को दयालु दादा के उपनाम से पहचान रखने वाले सोशल मीडिया प्रभारी का जन्मदिन था।

यह भी पढ़ें: तीन साल से मार्कशीट के लिए परेशान छात्र बेहोश होकर गिरा, नी रखी थी मार्कशीट नहीं दे रहे थे कर्मचारी

समर्थकों ने विधानसभाओं में 151 जगह केक काटने का कार्यक्रम आयोजित किया था। हजीरा क्षेत्र में कुछ युवाओं ने नारेबाजी की, इसके बाद रायफल लेकर खड़े हो गए और फिर देखते ही देखते आसमानी फायर ठोकने लगे। यह सब वीडियो में कैद कर लिया और फिर फेसबुक और वाट्सएप जैसे सोशल प्लेटफार्म पर पोस्ट कर दिया। पोस्ट आते ही यह पूरे प्रदेश में वायरल हो गया और हर्ष फायर पर प्रतिबंध होने के बाद भी बंदूकें दिखाना और बगैर किसी ठोस कारण फायर करने से एक ओर जहां आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया, वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले को सत्ता की दबंगई के रूप में देखा जा रहा है।

तीन परिवार हुए बर्बाद: जल्द लौट कर आऊंगा बोलाकर गए थे पापा, तीन लोगों का काल बनी तेज रफ्तार कार, VIDEO

मैं अपने कार्यकर्ताओं के दीवानेपन का सम्मान करता हूं, लेकिन हर्ष फायर करना गलत है। इस प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए।जब जन्मदिन मना रहे थे, उसी समय वहां मौजूद कुछ अनजान लोगों ने फायर किए हैं।

विक्रांत भदौरिया, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी-भाजयुमो

mp election 2018 : चुनाव से पहले स्वास्थ्य,सडक़ और रोजगार को मिले बढ़ावा तभी होगा विकास,See video

यह भी पढ़ें: 12 साल की लडक़ी से छह महीने तक किया गैंगरेप, केस दर्ज , यूं खुला मामला