28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

80 पार बुजुर्गों ने दिखाया उत्साह, बोले, घर से नहीं करेंगे मतदान

MP Election 2023 : 25747 के पास पहुंचे डी फॉर्म, 448 ने घर से वोट डालने के लिए सहमति दी, 1639 ने कहा बूथ पर आएंगे...80 साल से ऊपर बुजुर्ग व पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों के पास पहुंचाए हैं फॉर्म, नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद घर से डलवाए जाएंगे वोट...  

2 min read
Google source verification
mp_assembly_election_elders_voting.jpg

mp election 2023 : निर्वाचन कार्यालय ने जिले के 25 हजार 747 मतदाताओं को डी 12 फॉर्म पहुंचा दिए हैं। यह फॉर्म 80 साल से ऊपर के बुजुर्ग व पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों के पास पहुंचे हैं। 25 हजार 747 में से 448 मतदाताओं ने ही घर से वोट डालने की सहमति दी है। 1639 ने लिखकर दे दिया कि वह बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचेंगे। नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के पांच दिन के भीतर बुजुर्गों से घर से वोट डलवाए जाएंगे। क्योंकि नामांकन की प्रक्रिया की समाप्ति के बाद उम्मीदवार तय हो जाएंगे।

दरअसल निर्वाचन आयोग ने 80 साल से ऊपर बुजुर्गों को घर से वोट डालने की सुविधा दी है। ये चलने फिरने में असमर्थ हैं। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों को डाक मतपत्र से वोट डालना है। इनकी सहमति के लिए डी 12 फॉर्म दिए गए हैं। जिन बुजुर्गों ने घर से वोट की सहमति दी है, उनके घर मतदान दल पहुंचेगा और मतदान केंद्र पर वोट डालते हैं, वैसे ही वोट डलवाया जाएगा। दिव्यांग को भी ये फॉर्म पहुंचाना है।

17 की हो चुकी है मौत

निर्वाचन के कर्मचारी जब डी 12 फॉर्म मतदाताओं के घर लेकर पहुंचे तो 17 मतदाता ऐसे मिले, जिनकी मौत हो चुकी है और उनका नाम मतदाता सूची में प्रदर्शित हो रहा था।
- 3 मतदाता स्थानांतरित हो चुके हैं। इस कारण मौके पर नहीं मिले।
- 812 ने फॉर्म लेने से ही मना कर दिया। ये बूथ पर वोट डालने के लिए आएंगे।

विधानसभा में डी 12 फॉर्म की स्थिति
विधानसभा वितरित फॉर्म सहमति
- ग्वालियर ग्रामीण -2415 -112
- ग्वालियर -4343 -105
- ग्वालियर पूर्व -4936 -98
- ग्वालियर दक्षिण -4211 -72
- भितरवार -4427 -17
- डबरा -5415 -44

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : चुनाव में पीएम मोदी की बढ़ाई सुरक्षा, दो दिन बाद है दौरा
ये भी पढ़ें : PM Modi in MP: 600 जवानों की निगरानी में सिंधिया का किला, 21 October को पब्लिक एंट्री बंद


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग