13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादियों पर फिर से लगने जा रहा है ब्रेक, जानिए क्यों और कब तक नहीं बजेगी शहनाई

शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यों पर सात दिन बाद फिर से एक माह का ब्रेक लगने जा रहा है। यह बे्रक इसलिए लगने जा रहा है, क्योंकि

2 min read
Google source verification
indian wedding date

ग्वालियर। शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यों पर सात दिन बाद फिर से एक माह का ब्रेक लगने जा रहा है। यह बे्रक इसलिए लगने जा रहा है,क्योंकि 14 मार्च से खरमास शुरू होगा। जो कि 14 अप्रैल तक रहेगा और खरमास में शुभ कार्यो का करना अशुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें : women's day 2018 : जीवन भर रही कुंवारी,संभाली पिता की जिम्मेदारी,ऐसी है इस महिला की कहानी

यही वजह है कि 14 मार्च से 14 अप्रैल तक शादी-विवाह जैसे शुभ कार्य नहीं होगे। पं.चंद्रप्रकाश शास्त्री (सोंई वाले) के मुताबिक जब भी सूर्य देव बृहस्पति की मीन राशि में गोचर करते हैं तो खरमास आरम्भ होता है। इस दौरान मांगलिक कार्यक्रम जैसे विवाह व सगाई करना निषेध माना गया है। इसलिए 14 मार्च से 14 अप्रैल लगभग एक माह तक शहनाई की गूंज सुनाई नहीं देगी। 18 अप्रैल को अक्षय तृतीया से मांगलिक कार्यक्रम की श्ुारूआत होगी। खरमास प्रत्येक वर्ष सूर्य देव के बृहस्पति की मीन राशि में गोचर के साथ प्रारम्भ होता है।

यह भी पढ़ें: International Women's Day 2018 : जिद व जुनून के जज्बे से इन्होंने लिखी सफलता की कहानी,ये है इनकी सफलता का राज

शास्त्री ने बताया कि 14 मार्च को चैत्र कृष्ण पक्ष की द्वादशी श्रवण नक्षत्र से खरमास की शुरूआत हो रही है। इस कारण पूरे एक माह तक मांगलिक कार्यक्रम नही होंगे। 15 अप्रैल को सूर्य देव का मेष राशि में प्रवेश होगा। खरमास की समाप्ति होगी। खरमास की अवधि में विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्य सम्पन्न नहीं हो पाते हैं। सूर्य देव ग्रहों के राजा एवं बृहस्पति को ग्रहों का गुरू माना जाता है।

Women's Day 2018: पहले छुडा़ई अपने पति की शराब, फिर गांव-गांव जाकर जलाई शराब मुक्ति की ज्योति, 35 गांवों में पुजता है इनका नाम

जब भी राजा और गुरु की युति होती है। तब ऐसी अवधि धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यों की मानी जाती है। खरमास की समाप्ति के बाद पहला विवाह का मुहूर्त अक्षय तृतीया को रहेगा। खरमास सदेव ही पूजन व कथा श्रवण के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दौरान कथा श्रवण व पूजन करने से प्रभू की कृपा भक्तों को मिलती है।

यह भी पढ़ें: international women's day 2018: पहले खोली महिला बैंक, फिर दौड़ा दी वीरांगना एक्सप्रेस


18 अप्रैल से 13 मई तक होंगे विवाह
18 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। इसके साथ ही मांगलिक कार्यक्रम की श्ुारूआत हो जाएगी। जो 13 मई तक चलेगी। इस वर्ष अधिक मास होने के कारण विवाह के मुहूर्त में अभाव रहेगा। 14 मई से 13 जून की अवधि अधिमास ज्येष्ठ की रहेगी। 14 जून से 16 जुलाई तक विवाह सम्पन्न होंगे।

women's day : इस महिला एडीओपी ने बचाए दर्जनों टूटते हुए घर, नहीं होने दिया पति-पत्नी को अलग, जीते 300 केस