
प्रेम प्रसंग के संदेह में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या, गांव में पसरा मातम
ग्वालियर। प्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड जिले के मौ कस्बे में प्रेम प्रसंग के संदेह में एक 28 वर्षीय युवक ने पत्नी तथा उसके प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी युवक ने गोली मारने से पूर्व मृतक ऑयल मिल संचालक पर धारदार हथियार से भी वार किए। वारदात रविवार अल सुबह की बताई जा रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। भिण्ड के मौ कस्बे के वार्ड 8 में रहने वाली 25 वर्षीय सरोज यादव पत्नी आनंद यादव का शव उसके ही घर के आंगन में खून से लथपथ पड़ा मिला।
जबकि 44 वर्षीय ऑयल मिल संचालक हरिओम अग्रवाल पुत्र रामजीलाल अग्रवाल का शव घर के बाहर गली में पड़ा देखा गया। बताया गया है कि हरिओम के शरीर पर गोली लगने के अलावा धारदार हथियार से भी वार किए जाने के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने मृतका सरोज यादव के पति आनंद यादव पुत्र नाथू यादव तथा एक अज्ञात के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। वहीं पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है, जिसके चलते दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हम निकल आए हैं। शीघ्र मामले का खुलासा करेंगे।
Published on:
26 Jul 2020 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
