
एक ताल में कम था पानी तो दूसरे में कूदकर दे दी जान, बॉडी के साथ पानी ने निकला कुछ हैरान कर देने वाला
ग्वालियर। बिजली फिटिंग के सामान के कारोबारी की पत्नी ने सागरताल में कूदकर सुसाइड कर लिया। वह मंगलवार शाम को घर से चुपचाप निकली। पहले जनकताल गई, वहां पानी कम था तो सागरताल आकर उसमें कूदी। राहगीर ने उसे छलांग लगाते देख लिया था। उसने शोर मचाकर रोकने की कोशिश भी की थी। घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शी भी चुप्पी साध गए। बुधवार सुबह घटना सामने आई तो गोताखोरों ने तालाब से उनका शव निकाला। एक ताल में कम था पानी तो मरने के लिए दूसरे में गई ये महिला, परिवार वालों ने खोला मौत के पीछे का कारण
पुलिस ने बताया दालबाजार निवासी सोहनलाल अग्रवाल की पत्नी ज्योति (33) ने सागरताल में सुसाइड की है। ज्योति करीब 3-4 साल से बीमार थी। एम्स अस्पताल दिल्ली में भी उनका इलाज चल रहा था लेकिन मर्ज ठीक नहीं होने से परेशान थी। ज्योति मंगलवार शाम करीब 5 बजे से घर से गायब थी। परिजन ने कोतवाली पुलिस को उनके गायब होने की सूचना देकर सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी तलाश की थी। इसमें ज्योति ऑटो से जाती दिखी है। उसकी आखिरी लोकेशन जनकताल तक मिली। आशंका है बीमारी से तंग होकर जान दी है।
ज्योति के परिजन ने बताया जनकताल के बाद ज्योति फुटेज में नहीं दिखी तो उन्हें तलाशते हुए सागरताल आए ज्योति का दुपट्टा पानी में तैरता दिखा तो शक हुआ। तालाब के पास स्थित मंदिर पर मौजूद लोगों को राहगीर ने बताया था कि महिला तालाब में कूदी है, उसने रोकने की कोशिश भी की लेकिन उसकी बात को अनसुना कर उसने तालाब में छलांग लगा दी। राहगीर की बात को लोगों तवज्जो नहीं दी।
तालाब से निकली 1.25 लाख की बाइक
ज्योति के शव की तलाशी के दौरान गोताखोरों को पानी में सवा लाख कीमत की बाइक मिली है। शुरू में पता नहीं चला बाइक कहां से आई है लेकिन देर रात जानकारी मिली कि बाइक आनंद नगर बी-701 निवासी शंकर राव की है। मोटरसाइकिल 11 फरवरी 2017 को उनके घर के बाहर से चोरी हुई थी। पुलिस को शक है कि चोरों ने मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किसी वारदात में किया है और जुर्म को छिपाने के लिए पानी में फेंका है।
Updated on:
05 Jul 2018 02:02 pm
Published on:
05 Jul 2018 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
