
ग्वालियर. ग्वालियर में एक महिला ने अपने 8 महीने के मासूम बच्चे को बिलखता छोड़ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला ने पति की पसंद की साड़ी से फांसी का फंदा बनाया और मौत को गले लगा लिया। घटना के वक्त पति पर काम गया हुआ था और महिला व मासूम बच्ची घर पर अकेले थे। काफी देर तक बच्ची के रोने की आवाज आने के बाद जब पड़ोसियों ने घर में झांककर देखा तो घटना का पता चला। महिला ने खुदकुशी क्यों की अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मासूम को बिलखता छोड़ मां ने लगाई फांसी
दिलदहला देने वाली ये घटना ग्वालियर के माधवगंज इलाके की है जहां न्यू पायगा गुढ़ा गुढ़ी में रहने वाली भागवती ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। भागवती की शादी करीब ढाई साल पहले सत्येन्द्र कुशवाहा से हुई थी। दोनों की एक आठ महीने की मासूम बच्ची भी है। घटना के वक्त सत्येन्द्र काम पर गया हुआ था। घर से काफी देर से बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी जिसके कारण आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक अंदर से कोई हलचल या जवाब नहीं मिला। जिसके बाद पड़ोसियों ने घर में झांककर देखा तो भागवती फांसी पर लटकी हुई थी और पास ही बच्ची बिलख रही थी। तुरंत घटना की सूचना पति सत्येन्द्र व पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घर का दरवाजा तोड़ा और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ये भी पढ़ें- 3 साल के बच्चे ने खेल-खेल में निगला चुंबक, मौत
एक दिन पहले ली थी परिवार के साथ सेल्फी
पति सत्येन्द्र ने बताया कि उसका पत्नी के साथ कभी झगड़ा भी नहीं हुआ, उनका परिवार काफी खुश था। एक दिन पहले ही पत्नी भागवती ने बच्ची और पति के साथ एक सेल्फी भी ली थी। जो उसकी जिंदगी की आखिरी सेल्फी बन गई। बताया जा रहा है कि भागवती ने पति की पसंद की साड़ी से ही फांसी का फंदा बनाया और मौत को गले लगाया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
देखें वीडियो- सिरफिरे युवक ने पेट्रोल डालकर एटीएम में लगाई आग
Published on:
10 Aug 2021 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
