
,,
ग्वालियर. ग्वालियर में एक महिला की अर्धनग्न हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश जिस हाल में मिली है उसे देखकर महिला के साथ रेप के बाद उसकी हत्या किए जाने की आशंका है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है। अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है जिसके कारण पुलिस आसपास के पुलिस थानों से जानकारी जुटाकर महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
बुरे हाल में मिली महिला की लाश
घटना डबरा देहात थाना इलाके की है जहां सिमरिया गांव में रेलवे ट्रैक के पास एक महिला की अर्धनग्न हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश को सबसे पहले पास से ही गुजर रहे लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। पुलिस को घटनास्थल के पास खून से सने पत्थर मिले है, वहीं मृतका का मंगलसूत्र और चूड़ियां टूटी हुई मिली है। इसके अलावा महिला के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान भी मिले है।
रेप के बाद हत्या की आशंका
जिस हालत में महिला की लाश मिली है उसे देखकर आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद महिला की हत्या की गई है। पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम से भी घटनास्थल की जांच कराई है। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही पुलिस आसपास के थानों से भी जानकारी जुटा रही है जिससे कि महिला की शिनाख्त हो सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही महिला की मौत के बारे में कुछ कहा जा सकता है।
देखें वीडियो- सिरफिरे आशिक ने वीडियो बनाकर टीआई की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी
Published on:
10 May 2023 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
