11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छुटभैय्या नेता की हरकतों से परेशान महिला डॉक्टर का सोशल मीडिया पर छलका दर्द, देखें वीडियो

रोजाना नए मरीजों को लेकर अस्पताल पहुंचता है युवक, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के नाम पर धमकाते हुए कहा दो मिनिट में नौकरी से निकलवा दूंगा...

2 min read
Google source verification
mahiladoctor1new.png

,,

ग्वालियर. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच एक तरफ जहां डॉक्टर्स दिन रात एक कर मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं और उनकी जान बचाने का काम कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई जगहों से डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार की खबरें भी सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है। यहां सोशल मीडिया पर एक महिला डॉक्टर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल होने वाले वीडियो में महिला डॉक्टर एक युवक पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के नाम पर परेशान करने और अभद्रता करने के आरोप लगा रही हैं।

देखें वीडियो-

केन्द्रीय मंत्री के नाम पर ये कैसी 'गुंडागर्दी'?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जो महिला डॉक्टर हैं उन्होंने अपना नाम ज्योति सिंह बताया है। जो कि ग्वालियर के हजीरा सिविल अस्पताल में डेंटल सर्जन हैं और इन दिनों कोरोना सैंपलिंग विभाग में अपनी ड्यूटी कर रही हैं। डॉक्टर ज्योति सिंह का कहना है कि रोजाना एक युवक नए नए मरीजों को लेकर उनके पास आता है और उन्हें परेशान करता है। युवक पहले उसके साथ आए लोगों की जांच कराने के लिए दबाव बनाता है और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल करता है। ज्योति सिंह ने बताया कि वो रोजाना 350-400 मरीजों की देखभाल करती हैं। युवक बीते चार दिनों से रोजाना नए नए मरीजों को अपने साथ लेकर आता है और अस्पताल में घंटों से इलाज का इंतजार कर रहे लाइन में लगे मरीजों से पहले उनका इलाज कराने के लिए दबाव बनाता है।

ये भी पढ़ें- कोरोना ने पति से जुदा किया तो पत्नी ने भी मौत को लगाया गले, 5 साल पहले की थी लव मैरिज

नियम बताने पर दी नौकरी से निकलवाने की धमकी
डॉक्टर ज्योति सिंह ने बताया कि युवक आज फिर अस्पताल में आया और अपने मरीजों का पहले इलाज करने के लिए दबाव बनाया और जब उन्होंने उससे कहा कि बहुत मरीज काफी देर से लाइन में लगे हुए हैं जिनमें दो महिलाएं भी हैं और उनका पहले इलाज करना ज्यादा जरुरी है तो युवक भड़क गया और उनसे कहा कि वो उसे जानती नहीं हैं। इतना ही नहीं युवक ने कहा कि वो केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के यहां से आया है और दो मिनिट के अंदर नौकरी से निकलवा देगा। ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल किए अपने वीडियो में सवाल करते हुए पूछा है कि ऐसी स्थिति में वो किसका पहले इलाज करे उसका जो घंटों से लाइन में खड़े होकर अपने इलाज का इंतजार कर रहा है या फिर उसका जो किसी नेता या मंत्री का नाम बताकर हॉस्पिटल स्टाफ को धमका रहा है।

देखें वीडियो-