19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाभी की हत्या करने वाला देवर पकड़ा,पुलिस को सुनाई मौत की पूरी कहानी

भाभी की हत्या करने वाला देवर पकड़ा,पुलिस को सुनाई मौत की पूरी कहानी

2 min read
Google source verification
youth

भाभी की हत्या करने वाला देवर पकड़ा,पुलिस को सुनाई मौत की पूरी कहानी

ग्वालियर। बड़े भाई को शक था कि भाभी से मेरे संबंध हैं। इस कारण आए दिन कहा सुनी होती थी। तंग आकर मैंने झगड़े की जड़ भाभी को ही मार डाला। भाभी प्रीती कुशवाह की हत्या कर फरार हुए आरोपी करन कुशवाह ने पकड़े जाने के बाद पुलिस के सामने खुलासा किया। उसने पुलिस को बताया कि घर में कचरे को लेकर भाभी अक्सर मुझसे और मां से झगड़ती थी। हत्या को अंजाम देने के बाद करन गुप्तेश्वर पहाड़ी पर छिप गया,पुलिस को भनक लगी और उसे दबोच लिया।

यह भी पढ़ें : न पासवर्ड पूछा न एटीएम बदला फिर भी खाते से उड़ाए 3.42 लाख,ठगी करने का ये है नया तरीका

हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और बका बरामद हुआ। सीएसपी मुनीष राजौरिया ने बताया मूलादास की बगिया (जनकगंज) में २३ मई को घनश्याम कुशवाह की पत्नी प्रीती की हत्या कर करन फरार हो गया था। पूछताछ में उसने बताया वह अपनी मां के साथ रहता था और भैया-भाभी अलग रहते थे

यह भी पढ़ें : MP में यहां तेजी से बढ़ रहा है पारा,सालों पुराना रिकॉर्ड भी टूटा

लेकिन भाई अक्सर कहता कि तुम भाभी से क्यों बातचीत करते हो। इसी शक को लेकर अक्सर झगड़ता था। भाभी भी मां को तंग करती थी। रोज-रोज की कलह से तंग आ गया था। इसलिए कुल्हाड़ी से भाभी पर वार किए। लगा कि वह नहीं मरी तो बके से गले पर वार कर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें : BJP के दिग्गज नेता ने दिया बड़ा बयान,चुनाव में जिले की पांचों सीटें हार जाएगी भाजपा

मां को किया फोन, और पकड़ा गया
हत्या के बाद करन ने भूखे पेट दो रात पहाड़ी पर काटी। सुबह उसे एक व्यक्ति दिखा तो उससे मोबाइल फोन मांगकर मां से बात की। इसका पता पुलिस को चल गया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।

यह भी पढ़ें : घूमने गए परिवारों की खुशियां मातम में बदलीं,तीन माह पहले दूल्हा बना था नमन

अब मुझे पछतावा है
भाभी की हत्या करने के बाद फारार आरोपी करने से जब पुलिस ने पूछा कि उसने हत्या क्यों की। तब उसने बताया घटना के दिन उसने खूब शराब पी रखी थी। मन में नफरत थी। इसलिए उसने भाभी को मार डाला। लेकिन अब उसे इस बात का पछतावा है।


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग