
भाभी की हत्या करने वाला देवर पकड़ा,पुलिस को सुनाई मौत की पूरी कहानी
ग्वालियर। बड़े भाई को शक था कि भाभी से मेरे संबंध हैं। इस कारण आए दिन कहा सुनी होती थी। तंग आकर मैंने झगड़े की जड़ भाभी को ही मार डाला। भाभी प्रीती कुशवाह की हत्या कर फरार हुए आरोपी करन कुशवाह ने पकड़े जाने के बाद पुलिस के सामने खुलासा किया। उसने पुलिस को बताया कि घर में कचरे को लेकर भाभी अक्सर मुझसे और मां से झगड़ती थी। हत्या को अंजाम देने के बाद करन गुप्तेश्वर पहाड़ी पर छिप गया,पुलिस को भनक लगी और उसे दबोच लिया।
हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और बका बरामद हुआ। सीएसपी मुनीष राजौरिया ने बताया मूलादास की बगिया (जनकगंज) में २३ मई को घनश्याम कुशवाह की पत्नी प्रीती की हत्या कर करन फरार हो गया था। पूछताछ में उसने बताया वह अपनी मां के साथ रहता था और भैया-भाभी अलग रहते थे
लेकिन भाई अक्सर कहता कि तुम भाभी से क्यों बातचीत करते हो। इसी शक को लेकर अक्सर झगड़ता था। भाभी भी मां को तंग करती थी। रोज-रोज की कलह से तंग आ गया था। इसलिए कुल्हाड़ी से भाभी पर वार किए। लगा कि वह नहीं मरी तो बके से गले पर वार कर हत्या कर दी।
मां को किया फोन, और पकड़ा गया
हत्या के बाद करन ने भूखे पेट दो रात पहाड़ी पर काटी। सुबह उसे एक व्यक्ति दिखा तो उससे मोबाइल फोन मांगकर मां से बात की। इसका पता पुलिस को चल गया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
अब मुझे पछतावा है
भाभी की हत्या करने के बाद फारार आरोपी करने से जब पुलिस ने पूछा कि उसने हत्या क्यों की। तब उसने बताया घटना के दिन उसने खूब शराब पी रखी थी। मन में नफरत थी। इसलिए उसने भाभी को मार डाला। लेकिन अब उसे इस बात का पछतावा है।
Published on:
27 May 2018 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
