
प्रेमी प्रेमिका की सांकेतिक फोटो
Hamirpur crime: प्रेम प्रसंग में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। नाबालिग बुआ और भतीजे की प्रेम कहानी अब चर्चा का विषय बनी हुई है। युवक 26 अप्रैल को शादी होनी थी। उससे पहले भतीजा बुआ को लेकर फरार हो गया। पीड़ित परिजनों ने भतीजे पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब दोनों की तलाश कर रही है।
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा थाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से पूरा मामला जुड़ा है। यहां पर नाबालिक बुआ और भतीजे का प्रेम प्रसंग चर्चा का विषय बना हुआ है। रिश्ते को शर्मसार करने वाली यह प्रेम कहानी सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है। प्रेमिका नाबालिग है। और रिश्ते में वह प्रेमी की बुआ लगती है। शादी के 30 दिन पहले भतीजा बुआ को लेकर फरार हो गया है। बताया जाता है, कि बुआ की उम्र अभी 16 वर्ष है। और आरोपी भी नाबालिग है। 26 अप्रैल को शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी।
परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव का ही एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ उसका अपहरण कर ले गया है। विरोध करने पर उसकी ओर से जान-माल की धमकी दी जा रही है। अपहरण करने का आरोप गांव के अजय निषाद पर लगा है। लापता हुई लड़की के पिता ने पुलिस में तहरीर देने के साथ ही आरोपी युवक का लीविंग सर्टिफिकेट दिखाते हुए बताया कि वह भी नाबालिग है। पारिवारिक सदस्य है। फिलहाल पुलिस शिकायत दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
इस संबंध में मौदहा कोतवाली प्रभारी राम आसरे सरोज का कहना है कि दोनों की तलाश जारी है। आगे की जांच के लिए दरोगा को लगाया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
25 Mar 2025 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allहमीरपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
