5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमीरपुर

एससी/एसटी बिल के विरोध में सवर्ण आंदोलनकारियों का प्रदर्शन, ट्रेन रोककर जताया विरोध

हमीरपुर जिला मुख्यालय सहित कई शहरों, कस्बो में भी सुबह से ही दुकानें बंद थीं...

Google source verification

हमीरपुर. हमीरपुर जिले में एससी/एसटी बिल के विरोध में सवर्ण आंदोलनकारियों ने ट्रेन रोकने के साथ जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए बिल वापस लेने की मांग की। इस मौके पर ज्यादातर दुकानें भी बंद रहीं। सवर्ण आंदोलनकारियों ने कानपुर से चित्रकूट जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को भरुआ सुमेरपुर रिलवे स्टेशन पर रोककर नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज कराया।

 

आंदोलनकारियों ने जताया विरोध

ट्रेन रोकने के बाद सवर्ण आंदोलनकारियों ने जिला मुख्यालय में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जमीन में लेटकर नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज कराया। इन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को भी सौंपा। आपको बता दें कि हमीरपुर जिला मुख्यालय सहित कई शहरों, कस्बो में भी सुबह से ही दुकानें बंद थीं और दोपहर बाद सवर्ण आंदोलनकरियों ने सड़क पर उतरकर बिल का विरोध कर काला कानून वापस लेने की मांग शुरू करके एस सी/एस टी कानून को काला कानून बताकर अपना गुस्सा दर्ज कराया।