
बार संघ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ
हनुमानगढ़. बार संघ हनुमानगढ़ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने बार संघ पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। नव निर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र सारस्वत, सचिव योगेश झोरड़, उपाध्यक्ष गणेश गिल्होत्रा सहित अन्य ने शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम में कलक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि बार और बैंच एक दूसरे के पूरक हैं। इसलिए न्यायिक निर्णयों की पालना के साथ आमजन को त्वरित न्याय मिले यही आशा है। उन्होंने जिला प्रशासन की तरफ से सहयोग देने की बात कही। जिला एवं न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सभी अपने कत्र्तव्यों की पालना करें तो कोई भी समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि आजेएस सहित प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के लिए न्यायिक अधिकारी सप्ताह में एक घंटा निकालेंगे। ताकि नए लोगों को ज्ञान मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज के प्रति अपना योगदान दें। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कई वकील मुफ्त में मुकदमे लड़ते हैं। ऐसे में यहां भी हमें इस तरह के प्रयास करने होंगे। वहीं उन्होंने बार कौंसिल को अपने सुझाव शीघ्र भेजने की भी बात कही। बार संघ अध्यक्ष जितेंद्र सारस्वत ने लोकल वेलफेयर कोष बनाने बनाने की घोषणा की ताकि वकीलों को समय-समय पर मदद मिलती रहे। उन्होंने कहा कि जूनियर वकीलों को हमेशा सम्मान मिले, इस तरह का माहौल कोर्ट में बनाने का प्रयास करुंगा। समारोह में जगदीश चिलाना, शंकर सोनी, हनीश ग्रोवर, जयपाल झोरड़, उग्रसैन नैण, प्रद्युम्न परमार, सुखवीर भांभू, एडवोकेट जाकिर हुसैन, विनोद पारीक, पूर्व न्यायाधीश महावीर स्वामी, भादरा से अदरीश, संगरिया से नवीन सेठी आदि ने विचार रखे और कई तरह की समस्याओं से भी अवगत करवाया। इस मौके पर एडवोकेट रघुवीर वर्मा, एडवोकेट विजय चौहान, कालू चोयल, दुलीचंद, सुरेंद्र गोंद, जगजीत जग्गी सहित पूरे जिले से वकील मौजूद रहे।
Published on:
08 Jan 2019 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
