हनुमानगढ़ जिले में सहेली के भाई ने ही युवती की जिंदगी बर्बाद कर दी। आरोपी अरबाज ने युवती का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे उसका निकाह टूट गया।
हनुमानगढ़। जिले के भादरा थाना क्षेत्र में एक युवती के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान अरबाज खान उर्फ आदिल (26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रतनगढ़ के निवासी फूल मोहम्मद कायमखानी का बेटा है।
प्रकरण की शुरुआत 1 अक्टूबर 2024 को हुई, जब पीड़िता के पिता ने भादरा थाने में मामला दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का निकाह 2 नवंबर 2024 को तय हुआ था। लेकिन शादी से पहले वह अकसर अपनी एक सहेली के घर जाया करती थी। वहीं, सहेली का भाई अरबाज उर्फ आदिल ने युवती की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो गुप्त रूप से बना लिए। बाद में उसने युवती पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया। जब युवती ने इनकार किया, तो आरोपी ने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
इस हरकत से युवती का रिश्ता टूट गया और उसके परिवार को समाज में अपमान का सामना करना पड़ा। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 78(2), 79 बीएनएस और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच भादरा थाना प्रभारी निरीक्षक भूप सिंह को सौंपी गई थी।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कंवर और सीओ भादरा संजीव कटेवा के सुपरविजन में विशेष टीम गठित की गई। थाना प्रभारी भूप सिंह के नेतृत्व में गठित इस टीम ने तकनीकी और मानव स्रोतों से सूचना एकत्र कर आरोपी की लोकेशन का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी भूप सिंह के साथ हैड कांस्टेबल नरेश और कांस्टेबल कुलदीप भी शामिल रहे। अब आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें