28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्त के साथ बाइक पर जा रही थी किशोरी, बदमाशों को गुजरा नागवार, पीछा कर घर में घुसे की ‘शर्मनाक हरकत’

( hanumangarh crime news ) पुलिस ( hanumangarh police ) थाने में दी रिपोर्ट में किशोरी ने आरोप लगाया कि रविवार शाम को वह अपने दोस्त सुनील के साथ बाइक पर जा रही थी। इसी दौरान योगेश उर्फ रोडिया, राहुल उर्फ छोटा पट्रोल, लक्की सिन्धी, सोनू धारणियां, हेली, संकेत भोबला समेत 10-12 अन्य जने बाइक पर सवार होकर आ गए।

less than 1 minute read
Google source verification

संगरिया/हनुमानगढ़.
कस्बे के वार्ड 21 गुरुनानक बस्ती स्थित में घर में घुसकर एक किशोरी के साथ जबदस्ती व छेड़छाड़ करने और उसके दोस्त से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि बदमाशों ने घर का सामान तोड़ दिया और पर्स व मोबाइल चुरा ले गए।

यह है पूरा मामला ( hanumangarh crime news )

पुलिस ( hanumangarh police ) थाने में दी रिपोर्ट में किशोरी ने आरोप लगाया कि रविवार शाम को वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रही थी। इसी दौरान योगेश उर्फ रोडिया, राहुल उर्फ छोटा पट्रोल, लक्की सिन्धी, सोनू धारणियां, हेली, संकेत भोबला समेत 10-12 अन्य जने बाइक पर सवार होकर आ गए। उन्होंने पीड़िता के दोस्त को पकडऩा चाहा तो वह घर में घुसकर दरवाजा बंद करने लगा लेकिन सभी जबरदस्ती घर में घुस गए। पीड़िता ने दूसरे कमरे में घुसकर कुंदी लगा ली।


शोर सुनकर आए पड़ौसियों ने किया बीच-बचाव

रिपोर्ट में आरोप लगाया कि बदमाशों ने पीड़िता के दोस्त के साथ लोहे की रॉड व डंडों से बुरी तरह मारपीट की। बाद में उसके कमरे का जंगला व दरवाजा तोड़कर भीतर घुस गए। जबरदस्ती करते हुए छेड़छाड़ की। विरोध करने पर बाइक समेत घर का सामान तोड़-फोड़ दिया। शोर सुनकर आए पड़ौसियों ने बीच-बचाव किया। वापस जाते वक्त आरोपी पर्स व मोबाइल चुराकर ले गए। मामले की जांच थाना प्रभारी इंद्रकुमार कर रहे हैं।

यह खबरें भी पढ़ें...

WATCH: CAA और NRC को राजस्थान में लागू नहीं होने देंगे- CM गहलोत, देखें भाषण का पूरा वीडियो


कचरे के ढेर पर मिला बच्ची का शव, इलाके में फैली सनसनी


मोबाइल फोन पर हुआ ऐसा विवाद, गुस्साए पति ने पत्नी को उतार दिया मौत के घाट

Story Loader