5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोविन्द धाम गोशाला में सात मार्च को होगा होली महोत्सव

गोविन्द धाम गोशाला में सात मार्च को होगा होली महोत्सव- पारिवारिक वातावरण में मनाया जाएगा त्यौहार

3 min read
Google source verification
गोविन्द धाम गोशाला में सात मार्च को होगा होली महोत्सव

गोविन्द धाम गोशाला में सात मार्च को होगा होली महोत्सव

हनुमानगढ़. श्री गोशाला सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा सात मार्च को होली महोत्सव जंक्शन में अबोहर मार्ग पर स्थित श्री गोविन्द धाम गोशाला प्रांगण में मनाया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय किया गया कि होली महोत्सव में व्यवस्था बनाने के लिए महिला एवं पुरुषों की अलग-अलग कतारें प्रसाद ग्रहण करने के लिए बनाई जाएगी। इसके साथ-साथ पारिवारिक माहौल में होली मनाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग लेकर कानून व्यवस्था भी बनाई जाएगी। श्री गोशाला समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत हिसारिया ने बताया कि होली के दिन सुबह से ही गोशाला प्रागंण में पारिवारिक माहौल के बीच होली का त्यौहार मनाया जाएगा। वृद्धावंन से कलाकार आएंगे। इस मौके पर सुशील मोहता, गोपाल जिंदल, शिव भगवान ढुढाणी, रघुवीर बंसल, अशोक लखोटिया, महावीर बंसल, श्याम गिरधर, गोविंद, बीरबल जिंदल, मनीष बतरा, पारस गर्ग, सौरभ जिंदल, जयकिशन चावला, वीरेंद्र गोयल बब्बी, रामकुमार गोदारा, दीक्षांत गोयल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

धमाल प्रस्तुत कर मोहा मन
हनुमानगढ़. पुरानी नगरपालिका हनुमान मंदिर में गोरबंद चंग पार्टी फाग महोत्सव का शुभारंभ श्याम परिवार मित्र मंडल के द्वारा तिलक लगाकर किया गया। इसमें मुख्य कलाकार कैलाश सोनी, नरेश सोनी, दिनेश स्वामी, चंद्र कैलाश स्वामी, कमलेश स्वामी व करण शेखावत रहे। सभी ने एक के बाद एक सुंदर धमाल प्रस्तुत कर नागरिकों का मन मोह लिया। उपस्थित सदस्य पार्षद मुकेश भार्गव, बिलू सेन, मनोज सैनी, गुलजार गिरदावर, दौलतराम शीलू, संजय दाधीच, मोती मुंडेवाला, सुंदरलाल बंसल, मदन पारीक, इंद्र सोनी, जगदीश सिराव, राजेश पारीक, आनंद जोशी, ओम स्वामी, संजय सेन, संजय शर्मा आदि ने होली धमाल पे ठुमके लगाए। होली उत्सव छह मार्च तक चलेगा।

खेली फूलों की होली
हनुमानगढ़. टाउन की बरकत कॉलोनी स्थित श्री गो सेवा संस्थान की ओर से संचालित फाटक गोशाला में फागोत्सव के रंग, गौ माता के संग का आयोजन किया गया। फूलों की होली खेली गई। महिलाओ ने भी सामूहिक नृत्य किया। श्री गो सेवा संस्थान के अध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल ने बताया कि फाटक गोशाला के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन होली उत्सव मनाया जा रहा है्र। होली के अवसर पर 5 व 6 मार्च को भक्त प्रहलाद की कथा सुनाई जाएगी। 7 मार्च को प्रात: होली उत्सव गोशाला में मनाया जाएगा।


फाल्गुन महोत्सव कार्यक्रम से लोक संस्कृति को बढ़ावा मिलता है
भादरा. संजय चौक पर गुरवार रात्रि को सांवरिया डफ मंडली द्वारा आयोजित फाल्गुन महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाराजा अग्रसेन ग्रुप के चेयरमैन सुशील गुप्ता ने फीता काटकर वैदिक मंत्रोचार के साथ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में शंकरलाल गोयल सिलीगुड़ी, अनिल चाचाण, हैप्पी चाचाण, टिंकू चाचाण, यूसुफ खा तगाला रहेे। अतिथियों को राजस्थानी साफा पहना कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कलाकार नंदलाल सोनी व जवरीलाल स्वामी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुशील गुप्ता ने कहा कि इस तरफ के आयोजनों से एक नई ऊर्जा का संचार होता है। फाल्गुन महोत्सव कार्यक्रम से लोक संस्कृति को बढ़ावा मिलता है, आपसी भाईचारा बना रहता है। डफ मंडली में 36 बिरादरी के नागरिक हिस्सा लेते हैं। गौरतलब है कि फाल्गुन माह शुरु होते ही चंग की धमाल सुनाई देने लगी है। रसियों ने चंग की थाप पर थिरक-थिरक कर बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर रसियों ने 'धौळागढ में है राज तुम्हारों देवी रे, 'चाल चंदा डागळियें पर झीणी-झीणी चांदनी, 'झिरमिर-झिरमिर रे औ रामू प्यारा, राधे-गौरी रे थारे देश में चमके रे बिजळी रे आदि धमाल गीतों की कलाकर गौरीशंकर बुकलसरिया, हनुमान राजपुरोहित, अंजनी स्वामी, डॉ. राजीव स्वामी, ओमप्रकाश, जसवंत हरपालु, अजय स्वामी, पालाराम, जितेंद्र नेगी, श्रवण, हरीश सोनी, देवीलाल मील, अमर सिंह, छगन वर्मा, अशोक शर्मा, सुरेंद्र शर्मा ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी। संस्था के सरंक्षक शिवभगवान बड़वेवाला, कोषाध्यक्ष ललित नेगी, नरेंद्र राजपुरोहित ने सभी का आभार प्रकट किया।

'होलिया में उड़े रे गुलाल...Ó गांव नुकेरा में होली धमाल शुरु
संगरिया. 'होलिया में उड़े रे गुलाल.. थीम पर गांव नुकेरा में ग्रामीणों पार्टी धमाल शुरु हो गया है। विजय ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नुकेरा चंग पार्टी होली धमाल कार्यक्रम महाकाली मंदिर दरबार में चंग की थाप पर रात्रि नौ बजे से 11 बजे तक कर रही है। होली के रसिया गायकार पुजारी सुरेंद्र गौड़, महेंद्र झोरड़, राहुल, विशु, नरेश वर्मा, पवन राठी, संदीप गिरी, मगन वर्मा, गौरीशंकर झोरड़ आदि कलाकारों ने बीती रात होली को समर्पित अनोखा धमाल प्रस्तुत किया। मैं तो सिमरुं तेरा नाम, मीरा बाई रो मायरो से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सुरेंद्र गौड़ ने बताया धमाल के जरिए लोगों में आपसी प्रेम और भाईचारा को बढ़ाने के अलावा नशों से दूर रहने तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया जा रहा है। [पसं.]