
हनुमानगढ़। बारह दिन से लापता जीजा-साले के शव शुक्रवार को इंदिरा गांधी नहर में लखूवाली हैड के पास मिले। दोनों के हाथ आपस में बंधे हुए थे। इस संबंध में एक मृतक के पुत्र ने पांच जनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार विक्रम निवासी किशनपुरा दिखनादा ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता बलराम कुम्हार तथा पंजाब निवासी उसके मामा मंगतूराम 19 दिसंबर की शाम को बाइक से बिना बताए कहीं गए थे। बाद में लखुवाली हैड के पास उनकी बाइक, मोबाइल तथा चादर मिली। शुक्रवार को लखूवाली हैड पर दोनों के शव कचरे में फंसे मिले।
विक्रम ने रिपोर्ट दी है कि उसके पिता व मामा ने 18 दिसम्बर को उसे बताया था कि उनका किशनपुरा दिखनादा निवासी बाबू सिंह, जगतार सिंह, अवतार सिंह व उसकी माता तथा सुखदेव सिंह से रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है।
आरोपियों पर करीब 21 लाख रुपए बकाया हैं। इसे लेकर 16 दिसम्बर को पंचायत भी हुई थी। इसमें आरोपियों ने रुपए देने से मना कर दिया था। आरोप है कि दोबारा पैसे मांगने पर आरोपियों ने परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी थी। इस बात को लेकर उसके पिता तथा मामा मानसिक रूप से परेशान थे।
Published on:
30 Dec 2022 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
