7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीजा-साले के हाथ बंधे शव नहर में मिले, 12 दिन से थे लापता

बारह दिन से लापता जीजा-साले के शव शुक्रवार को इंदिरा गांधी नहर में लखूवाली हैड के पास मिले। दोनों के हाथ आपस में बंधे हुए थे। इस संबंध में एक मृतक के पुत्र ने पांच जनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है।

less than 1 minute read
Google source verification
missing brother-in-law Dead bodies found in canal in hanumangarh

हनुमानगढ़। बारह दिन से लापता जीजा-साले के शव शुक्रवार को इंदिरा गांधी नहर में लखूवाली हैड के पास मिले। दोनों के हाथ आपस में बंधे हुए थे। इस संबंध में एक मृतक के पुत्र ने पांच जनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार विक्रम निवासी किशनपुरा दिखनादा ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता बलराम कुम्हार तथा पंजाब निवासी उसके मामा मंगतूराम 19 दिसंबर की शाम को बाइक से बिना बताए कहीं गए थे। बाद में लखुवाली हैड के पास उनकी बाइक, मोबाइल तथा चादर मिली। शुक्रवार को लखूवाली हैड पर दोनों के शव कचरे में फंसे मिले।

यह भी पढ़ें : पति-पत्नी चित्तौड़ जाने को निकले, कार ने टक्कर मारी, पत्नी की मौत

विक्रम ने रिपोर्ट दी है कि उसके पिता व मामा ने 18 दिसम्बर को उसे बताया था कि उनका किशनपुरा दिखनादा निवासी बाबू सिंह, जगतार सिंह, अवतार सिंह व उसकी माता तथा सुखदेव सिंह से रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है।

आरोपियों पर करीब 21 लाख रुपए बकाया हैं। इसे लेकर 16 दिसम्बर को पंचायत भी हुई थी। इसमें आरोपियों ने रुपए देने से मना कर दिया था। आरोप है कि दोबारा पैसे मांगने पर आरोपियों ने परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी थी। इस बात को लेकर उसके पिता तथा मामा मानसिक रूप से परेशान थे।

यह भी पढ़ें : पसंद के लड़के से नहीं कराई शादी तो अकेली घर से निकली, परिजनों पर लगाया गंभीर आरोप