
Rajasthan News : राजस्थान में इस वक्त भीषण गर्मी का माहौल है। कई जिलों में जबरदस्त हीट वेव चल रही है। ऐसे मौसम में स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हनुमानगढ़ जिले में भी भीषण गर्मी का दौर जारी है। रविवार को दिनभर गर्म हवाएं चलती रही। हीट वेव एवं भीषण गर्मी को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था बनाने में प्रशासन जुट गया है। इसे देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन कर प्रात: 7 बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक कर दिया गया है। यह नई व्यवस्था आज से लागू हो गई है। अभी तक ये स्कूल 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित किए जा रहे थे। राजस्थान के जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, डीडवाना-कुचामन, श्रीगंगानगर, ब्यावर जिलों में भी स्कूलों का टाइम बदला गया है।
आंगनबाड़ियों का संचालन समय प्रात: 7 बजे से 11 बजे तक किया गया है। संबंधित विभागों को हीटवेव से बचाव संबंधी एडवाइजरी जारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
जिला कलक्टर कानाराम की ओर से जारी निर्देश में आगामी आदेशों तक स्कूलों का समय सात से साढ़े बारह बजे तक करने का निर्णय लिया गया है। गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों का समय बदलने का निर्णय लिया है।
1- दोपहर 12 से 3 बजे बीच घर में ही रहने का प्रयास करें।
2- हल्के, सूती और ढीले कपड़े पहनें।
3- अधिक से अधिक पानी पीएं और शरीर हो हाइड्रेट रखें।
4- घर से निकलने से पहले गमछे, टोपी, छाता का प्रयोग करें।
5- बच्चों व बुजुर्गो का विशेष ध्यान रखें।
6- बाहर का तला-भुना खाना न खाएं।
Published on:
21 Apr 2025 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
