7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

परिवार गया मकान के मुहूर्त में, खुद के घर से चोर चुरा ले गए नकदी-जेवर

सूने मकान से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी मामले में सदर थाना पुलिस ने बहनोई व ब्रदर इन लॉ को गिरफ्तार किया।

2 min read
Google source verification
परिवार गया मकान के मुहूर्त में, खुद के घर से चोर चुरा ले गए नकदी-जेवर

परिवार गया मकान के मुहूर्त में, खुद के घर से चोर चुरा ले गए नकदी-जेवर

परिवार गया मकान के मुहूर्त में, खुद के घर से चोर चुरा ले गए नकदी-जेवर
- सूने घर से आभूषण चोरी के आरोप में दो जने गिरफ्तार
हनुमानगढ़. गांव डबलीबास पेमा के सूने मकान से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी मामले में सदर थाना पुलिस ने बहनोई व ब्रदर इन लॉ को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है। एचसी भूप सिंह ने बताया कि 23 जून को सुखवीर सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी लोंगवाला पीएस गोलूवाला हाल भांभूवाली ढाणी ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि वह तथा ससुराल पक्ष के लोग 22 जून को सुबह जंक्शन में मकान के मुहूर्त में गए थे। पीछे से दोपहर को घर में चोरी हो गई। अज्ञात जने घर से सोने का एक कड़ा, एक अंगूठी, एक हार सेट, बालियां, चांदी की पायल और 20 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए। जांच में चोरी की वारदातों में संलिप्त रहे गोविन्द उर्फ बिन्द्र पुत्र सेठीराम निवासी डबलीबास मौलवी तथा उसके बहनोई रतन पुत्र गिरधारी लाल राजपूत निवासी 260 आरडी राजियासर की भूमिका सामने आई। दोनों आरोपी अन्य मामले में जिला कारागृह में बंद थे। पुलिस ने दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। आरोपी गोविन्द के खिलाफ पूर्व में चोरी के 7-8 तथा रतन के खिलाफ गोलूवाला पुलिस थाने में एक मामला दर्ज है।

चोरों के निशाने पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जेवरात-नकदी पार
हनुमानगढ़. जंक्शन की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चोरों के निशाने पर है। दो सूने मकानों पर चोरों ने धावा बोल सोने-चांदी के जेवरात, नकदी, अन्य सामान वगैरह चुरा लिया। इस संबंध में जंक्शन थाने में मामले दर्ज कराए गए। सत्यनारायण करवा पुत्र मुंगीलाल महेश्वरी निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जंक्शन ने पुलिस को बताया कि वह छह अगस्त की शाम को अपनी पत्नी ऊषा करवा के साथ हरिद्वार की यात्रा पर गया था। वे हरिद्वार से बुधवार अल सुबह 5 बजे वापस लौटे तो घर के अंदर के ताले टूटे हुए पाए गए। कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने मौका निरीक्षण किया। घर से सोने का हाफ सेट, गले का हार, कानों की बालियां, दो अगूंठी, मंगलसूत्र, बोरिया, चांदी की तीन जोड़ी पायल, चांदी का लोटा, चांदी के 4 सिक्के, करीब 10-11 हजार रुपए की नकदी गायब थी। कोई अज्ञात जना जेवरात व नकदी चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुनील गुप्ता पुत्र राधाकृष्ण गुप्ता निवासी औद्योगिक क्षेत्र प्रथम चरण जंक्शन ने रिपोर्ट दी कि उसके भतीजे अशोक चमडिय़ा का मकान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में है। भतीजा पुणे रहता है। इस कारण वह कई दिनों से मकान संभालता है। तीन अगस्त को मकान में दिन में कोई व्यक्ति घुस गया। पड़ोसियों ने शोर मचाया तो चोर दीवार फांदकर भाग गया। संभाल की तो गेट का ताला टूटा हुआ था। घर से करीब 30 नल गायब थे। पड़ताल की तो जानकारी मिली कि घर में चोरी करने वाला मोहित उर्फ सेठी मेहरा निवासी भ_ा कॉलोनी है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।