
sangria all news in one click
ग्रामीणों, दमकल व एजेंसी कार्मिकों ने पाया काबू
संगरिया. गांव नगराना के एक घर में रसोई गैस सिलेंडर में आग भभकने से सबके हाथ-पैर फूल गए। ग्रामीणों की सूझबूझ, गैस एजेंसी व दमकल के कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि जान-माल की हानि नहीं हुई। सूचना पाकर पुलिस, दमकल व इंडेन गैस एजेंसी के कर्मचारी, सहित ग्रामीण भी पहुंच गए। मोहन भाकर के अनुसार मंगलवार तड़के छह बजे सोसायटी के समीप गांव के जयदेव पुत्र बीरबलराम तिवाड़ी के यहां घर में रखे रसोई गैस सिलेंडर में हुए रिसाव ने अचानक आग पकड़ ली।
चाय बनाते वक्त भभकी आग देख परिवार के लोग घबरा गए। आनन-फानन में एकत्र ग्रामीणों ने मिट्टी खोदकर सिलेंडर व चूल्हे को उसमें डाल दिया ताकि बचाव हो सके फिर भी काफी देर आग भभकती रही। इंडेन गैस कार्मिक रुपराम व पृथ्वीराज तथा संगरिया से पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर समय रहते काबू पा लिया। आस पास का कुछ सामान व कपड़े जरुर जले पर जनहानि सहित घर का अन्य सामान आग की चपेट से बचने पर सबने राहत की सांस ली।
कार चालक से कार लूटकर फरार
संगरिया. पल्लू माता के दर्शनार्थ किराए पर टैक्सी लेकर बठिंडा से आना एक जने को मंहगा पड़ गया। उससे किराए पर स्विफ्ट कार मंगवाने वाला एक जना कार लूटकर ही फरार हो गया। कार छीनने वाला चालक का परिचित बताया जा रहा है। घटना बीती रात सहारण पैट्रोल पंप के पास रतनपुरा चौराहे पर राजस्थान-हरियाणा सीमा पर हुई। जब चालक कार बठिंडा से लेकर हनुमानगढ़ की ओर लेकर जा रहा था। स्विफ्ट कार की तलाशी के लिए पुलिस ने रात में नाकाबंदी भी करवाई लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। कार चोरी की सूचना हरियाणा व पंजाब पुलिस को भी देने की बात कही जा रही है।
पुलिस ने ढिल्लों कॉलोनी बठिंडा निवासी कार चालक बिटू पुत्र मलकीतसिंह छिंपा की रिपोर्ट पर इस आशय का मामला बीती रात दर्ज किया। उसने पुलिस को बताया कि वह पीबी ०३ एफआर ४२४४ टैक्सी चलाता है। सोमवार को पवन अरोड़ा निवासी चूना फाटक के पास हनुमानगढ़ जंक्शन ने उसे फोन करके कहा कि पल्लू माता की धोक लगाने के लिए चलना है। कार लेकर वो आएगा तो उसे किराया दे देंगे। पवन उसके मौसा बिंद्र के पास आता-जाता रहता है। इसलिए वह पवन को जानता है और इसी जानकारी के चलते पवन के कहने पर वह किराए पर चलने वाली सरजीतसिंह की टैक्सी लेकर दिन में करीब तीन बजे बठिंडा से रवाना हो गया। शाम करीब पांच बजे तब रतनपुरा चौराहे संगरिया पहुंचा तो पवन अरोड़ा वहीं पर मिल गया।
उन्होंने यहां पर चाय पी फिर हरियाणा में डीजल सस्सा होने की बात कहते हुए कार की टंकी भरवाने के लिए गाड़ी चालू करवाई। रतनपुरा बाइैपास रोड की तरफ घूमते ही एक ऑफिस के आगे निकलने पर पवन ने कार रुवाई और फोन पर बात करते हुए कार से नीचे उतरकर खड़ा हो गया। चाबी कार में ही लगी हुई थी। इतने में अचानक पवन उसकी ओर आया और धक्का देकर उसे गिरा दिया व गाड़ी छीनकर मौके से फरार हो गया। गाड़ी मालिक के साथ कार को तलाशते रहे लेकिन अभी तक कुछ भी पता नहीं चला। जांच अधिकारी एएसआई रामकुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या बयानों व परिस्थितियों को देखते हुए कार लूट आपसी लेनदेन के मामले को लेकर होना दृष्टिगोचर हो रहा है। अनुसंधान व चालक से गहन पूछताछ की जा रही है। वास्तविकता तो कार बरामदगी तथा नामजद आरोपित को पकडऩे के बाद ही सामने आ पाएगी।
बाजार में मारपीट कर दाड़ी पकड़कर पगड़ी गिराने का आरोप
संगरिया. बाजार में पहुंचे एक समुदाय विशेष के व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दाड़ी पकड़ी और पगड़ी गिराकर अपमानित किया। पीडि़त गांव जंडवालासिखान निवासी एक समुदाय विशेष के कुलविंद्रसिंह (२३) पुत्र दर्शनसिंह जटसिख ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि वह सोमवार को साढे आठ बजे अपने गांव से संगरिया आने के लिए बस पर चढ़ा था। भीड़ ज्यादा थी। इतने में पीछे से सवार होकर आए एक अज्ञात व्यक्ति ने बिना वजह बोलचाल शुरु कर दी।
संगरिया उतरने के बाद वह अपने जानकारों के अवतारसिंह इंद्रगढ़ व मोहित के साथ बाइक पर गोल बाजार की तरफ जा रहा था। जैसे ही मित्तल मोबाईल्स दुकान के पास पहुंचा एक इटिओस लीवा गाड़ी नंबर आरजे ३१सी५१८४ में सवार अंग्र्रेजसिंह, संजू झोरड़, महेंद्र व एक अन्य निवासी नुकेरा हाथों में डंडे लेकर आए। आते ही गला व दाड़ी पकड़ कर सिर पर बंधी पगड़ी को खींचकर नीचे गिरा दिया। आरोपितों ने थाप-मुक्कों से मारपीट की। शोर मचाने पर साथ आए लोगों ने छुडवाया नहीं तो वे उसे जान से मार देते। पुलिस ने मारपीट के अलावा धार्मिक भावनाओं को आहत करने के दुराश्य का मामला दर्ज कर जांच एएसआई लेखराम के सुपुर्द की है।
बीएमएस श्रमिक समस्याओं पर हुई चर्चा
संगरिया. जलदाय तकनीकी कर्मचारी संघ की बैठक श्रमिक कल्याण केंद्र में मंगलवार को जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई की अध्यक्षता में हुई। इसमें श्रमिक समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ। 4 अक्टूबर को बीकानेर में होने वाले संघ अधिवेशन के बारे में रणनीति तय की गई। अधिवेशन में सबको अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया । संघ अध्यक्ष पृथ्वीसिंह व संघ महामंत्री इंद्राज घोटिया ने बताया कि सर्व सम्मत्ति से श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण करवाने तथा हर माह की छह तारीख को संघ की बैठक रखने का निर्णय लिया गया है।
सैन समाज की बैठक आयोजित
संगरिया. सैन समाज की एक बैठक शिवबाड़ी में मंगलवार को हुई। श्रीराम भाटी व कालूराम सैन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सैन समाज के चहुंमुखी विकास के लिए आगामी रणनीति तैयार की गई। हंसराज व एमआर पेंटर ने वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। सैन मंदिर व चौक बनाने पर चर्चा हुई। वक्ताओं एमआर पेेंटर, गौरीशंकर, सुभाष सैन एडवोकेट, गुलाब सैन, रणजीत, गणेश सैन, तारांचद सैन, भगतराम, हंसराज व सोम सैन आदि ने सामाजिक बुराईयों को दूर करने, समाज को शिक्षा व राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ाने तथा आरक्षण के मुद्दों पर तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की। इस मौके पर तहसील इकाई का गठन हुआ। जिसमें सर्व सम्मत्ति से एमआर पेंटर अध्यक्ष, गणेशीलाल कोषाध्यक्ष, डॉ.आदराम उपाध्यक्ष, सुंदर सैन सचिव मनोनीत किए गए। उन्हें सोम सैन ने शपथ दिलाई।
Updated on:
19 Sept 2017 05:14 pm
Published on:
19 Sept 2017 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
