
hanumangarh
टिब्बी। अवैध संबंधों में बाधक बने पति को रास्ते से हटाने के लिए एक विवाहिता ने खौफनाक साजिश रची। उसने अपने प्रेमी बाप—बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को खेत में दबा दिया। मामले को खुलासा पांच माह बाद रविवार को हुआ।
पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी पिता—पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गांव बांय तहसील तारानगर निवासी कालूराम व दीपक पुत्र धन्नाराम वाल्मीकि का विवाह टिब्बी क्षेत्र के गांव कमरानी निवासी हंसराज की बेटी पूजा व मंजू के साथ करीब छह साल पूर्व हुआ था।
करीब एक साल पहले पूर्व कालूराम अपने ससुराल कमरानी में रहकर मजदूरी करने लगा। इस दौरान कमरानी में अपने रिश्तेदारके घर आए हनुमानगढ़ टाउन निवासी संदीप उर्फ गुरप्रीत सिंह ने कालूराम के साथ दोस्ती बढ़ाई तथा बाद में उसकी पत्नी पूजा के साथ अवैध संबंध बना लिए।
बाद में संदीप कालूराम व उसकी पत्नी को काम दिलाने के बहाने रावतसर के चक दो केएम में ले गया। यहां पर वे एक किसान के खेत में मजदूरी करने लगे। इसी दौरान पूजा के संदीप के पिता कौरसिंह के साथ भी अवैध संबंध बन गए।
जब पूजा के पति कालूराम को अवैध संबंधों की की जानकारी मिली तो उसने इसका विरोध किया। कालूराम के विरोध जताने पर पूजा ताथ उसके प्रेमी संदीप व संदीप के पिता कौरसिंह ने सितम्बर माह में उसकी हत्या कर शव को खेत में दफना दिया।
ऐसे हुआ खुलासा
कालूराम की हत्या को महीनों बीतने के बाद 12 फरवरी को उसके भाई दीपक ने टिब्बी थाने में कालूराम व पूजा की गुमशुदगी दर्ज करवा दी। उसकी ओर से दर्ज करवाई गई गुमशुदगी में बताया गया कि पिछले 20 दिनों से उसकी भाभी व भाई गायब है तथा कामरानी फोन करने पर भी जानकारी नहीं मिल रही है।
स्थानीय पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर कालूराम व पूजा की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सबसे पहले कालूराम के ससुराल में पूछताछ की तो पता चला कि पूराज शेरगढ़ के पास एक खेत में मजदूरी करती है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूजा, संदीप व कौरसिंह को राउंडअप किया ताथ पूछता के लिए टिब्बी थाने लाए।
स्थानीय थाने में कालूराम के बार में तीनों से अलग—अगल पूछताछ की गई तो तीनों से उसकी हत्या कर शव को रावतसर थाना क्षेत्र के चक दो केएम में दबाने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को रावतसर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने बरामद किया शव
मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को चक देा केएम लेकर पहुंची तथा आरोपियों की निशानदेह पर दबाए गए शव को बरामद कर लिया। सड़ी गली अवस्था में मिले शव को पुलिस ने मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाया है। इस संबंध में रावतसर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Published on:
19 Feb 2018 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
