
हापुड़. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक बार फिर वायु प्रदूषण का कहर देखने को मिला है। दिल्ली एनसीआर के साथ ही हापुड़ में प्रदूषण की स्थिति इतनी खतरनाक हो चुकी है, जो पहले कभी देखने को नहीं मिली थी। हवा में प्रदूषण का खतरनाक स्तर एक बार फिर लोगों के स्वास्थ्य के लिए भारी पड़ता जा रहा है। गुरुवार तड़के आसमान में धुंध ही धुंध नजर आई। इसके चलते सुबह 7 बजे हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 को पार कर गया।
अंधाधुंध प्रदूषण के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। इस जहरीली हवा से आंखों में जलन होने से लोग काफी परेशान हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ है। धुंध बढ़ने से हापुड़ के वातावरण में दृश्यता भी बेहद कम हो गई है। गुरुवार सुबह जब लोगों की आंखे खुली तो 50 मीटर की दृश्यता भी नहीं थी। सुबह सात बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। सुबह तड़के 7 बजे तक शहर का AQI 408 दर्ज किया गया।
वहीं हापुड़ प्रशासन ने इस जहरीली धुंध से बचने के लिए न तो जिले में पानी का छिड़काव कराया है और न ही अन्य कोई उपाय किए हैं। हालांकि इस प्रदूषण के कारण हापुड़ में एक बार फिर कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल-कॉलेजों को 15 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है।
Published on:
14 Nov 2019 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
