1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi-Lucknow Expressway पर बड़ा हादसा, कोहरे के चलते एक-एक कर आपस में टकराए 6 वाहन

Delhi-Lucknow Expressway: दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक के बाद एक करके 6 वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में दो लोगों के घायल होने की सूचना है। जबकि सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त बताए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Delhi-Lucknow Expressway पर कोहरे के चलते बड़ा हादसा, एक-एक कर आपस में टकराए 6 वाहन

Delhi-Lucknow Expressway: दिल्ली-एनसीआर में कोहरा लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। कड़ाके की ठंड के बीच पड़ रहे घने कोहरे में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शुक्रवार को घने कोहरे में दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेसवे (NH-9) पर बड़ा हादसा हो गया। हापुड़ के पास हुए हादसे में एक-एक करके 6 वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में दो लोगों के घायल हुए हैं। जबकि सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना हापुड़ के बाबूगढ़ थानाक्षेत्र में सिमरौली बॉर्डर काली नदी के पुल की है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है। जबकि सड़क पर क्षतिग्रस्त पड़े वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाकर यातायात को सुचारु किया है।

दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कैसे हुआ हादसा?

हापुड़ के बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि मुरादाबाद की ओर से दिल्ली आ रही इको कार घने कोहरे की वजह से आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तेज आवाज के साथ इको कार क्षतिग्रस्त होकर एक्सप्रेसवे पर ही घूम गई। इससे इको के पीछे चल रहे वाहन भी आपस में टकराने लगे। इस दौरान इको समेत दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर करीब छह वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में एक दंपति समेत कुछ लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दंपति को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया है। जबकि बाकी लोग मामूली रूप से चोटिल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 12 और 13 जनवरी को बारिश के साथ बेहाल करेगी ओलावृष्टि, बेहद सर्द होंगी रातें

हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर मची चीख पुकार

बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सिमरौली बॉर्डर काली नदी के पुल पर हादसा हुआ है। इसपर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर कई कारें आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त पाई गईं। इसमें कई लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। लोगों ने बताया कि सबसे पहले मुरादाबाद की दिशा से आ रही इको कार आगे चल रहे अज्ञात वाहन में टकरा गई। इस दौरान तेज आवाज के साथ अचानक रुकी इको कार के पीछे चल रहे करीब 6 वाहन आपस में टकरा गए। इससे एक्सप्रेसवे पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी।

दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे में ये हुए घायल

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि इको कार सवार दंपति इमरान और हिना निवासी बदरखा घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल भेजा गया है। इसके अलावा इको के पीछे टकराई पिकअप सवार जीशान पुत्र शालिम मामूली रूप से घायल हुआ है। पिकअप के पीछे चल रही अर्टिगा कार में सवार शानू पुत्र मुस्तकीम को भी मामूली चोटें आई हैं। घटना के दौरान एक और अर्टिगा कार आगे खड़ी क्षतिग्रस्त से कार से टकरा गई। इसमें चालक फहीम खान घायल हो गया। फिर एक औरा कार अर्टिगा में आकर टकरा गई। इसमें हरियाणा पुलिस में तैनात कांस्टेबल रामकुमार घायल हो गया। औरा के पीछे चल रही स्विफ्ट और मारूति वैन भी क्षतिग्रस्त वाहनों से टकरा गई। इसमें भी चालक मामूली रूप से घायल हुए हैं।

पुलिस कर रही मामले की जांच

बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया "फौरी तौर पर घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि दंपति को भर्ती कराया गया है। इसके अलावा दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेसवे से क्रेन की मदद से सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को भी हटवा दिया गया है। इससे यातायात सुचारु हो गया है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।"