
Hapur News: हापुड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 21 साल की अविवाहित गर्भवती युवती को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है। फिलहाल, आग से झुलसी युवती अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि गर्भवती युवती की दुर्दशा खुद उसके भाई और मां ने की है।
जंगल में ले जाकर छिड़का पेट्रोल, लगाई आग
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, हापुड़ बहादुरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक अविवाहित युवती गर्भवती हो गई थी। इसी बात पर गुस्साए परिजनों ने युवती को जंगल में ले जाकर उसे आग के हवाले कर दिया। उसे जिंदा जलाकर उसकी जान लेने की कोशिश की गई। युवती की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास जंगल में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे। इस समय तक युवती झुलस चुकी थी और उसकी हालत गंभीर थी।
यह भी पढ़ें: कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर पहुंचे खान सर, खोला 107 करोड़ के ऑफर का राज
युवती को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे मेरठ के अस्पताल में रेफर कर दिया। फिलहाल, युवती का इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ, पुलिस ने इस मामले में युवती की जान लेने की कोशिश के आरोप में उसकी मां और भाई को हिरासत में ले लिया है।
Updated on:
29 Sept 2023 12:12 pm
Published on:
29 Sept 2023 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
