13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hapur: पति ने मोबाइल पर खोला लिंक तो खुल गईं पत्‍नी की आपत्तिजनक फोटो व वीडियो

Highlights Hapur के Pilkhuwa थाना क्षेत्र में सामने आया मामला करीब तीन साल पहले हुई थी दोनों की शादी कुछ दिन पहले पति के मोबाइल पर आया था लिंक

less than 1 minute read
Google source verification
wife intimate video viral by husband in jabalpur

wife intimate video viral by husband in jabalpur

हापुड़। जनपद हापुड़ (Hapur) के पिलखुवा (Pilkhuwa) थाना क्षेत्र में पति और पत्‍नी के रिश्‍तों में एक लिंक की वजह से दरार पैदा हो गई। युवक ने पत्‍नी के साथ रहने के लिए मना कर दिया है। दोनों पति और पत्‍नी टीचर (Teacher) बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Bulandshahr: B.Sc. की छात्रा को भगा ले गया जमानत पर छूटा हत्‍यारोपी- देखें वीडियो

टीचर हैं दोनों

जानकारी के अनुसार, दोनों की शादी करीब तीन साल पहले हुई है। युवक और युवती के परिजनों की मर्जी से यह विवाह हुआ था। दोनों ही पेशे से टीचर हैं। बताया जा रहा है कि शादी के बाद दोनाें पिलखुवा थाना क्षेत्र में रहने लगे। बताया जा रहा है क‍ि कुछ दिन पहले पति के मोबाइल पर एक लिंक आया। लिंक भेजने वाले का नाम भी नहीं पता था। पति ने जब मोबाइल पर आए लिंक पर क्लिक किया तो उसके होश उड़ गए। उसमें युवक की पत्‍नी के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो मिले। इसके बाद पति और पत्‍नी में विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर पति ने पत्‍नी के साथ रहने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ें: Bulandshahr: स्कूल प्रबंधक ने टीचर से कहा- हमारे साथ मनाएंगी New Year तो मिलेगी छुट्टी

फोटो के साथ छेड़छाड़ का लगाया आरोप

दोनों के परिजनों ने उनको समझाया लेकिन मामला नहीं सुलझा। पत्‍नी का कहना है क‍ि उसकी फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है। उसने फोटो की वीडियो की जांच कराने को कहा है। पिलखुवा कोतवाली थाने के इंस्‍पेक्‍टर महावीर चौहान का कहना है कि ऐसा मामला सामने आया है, लेकिन कोई लिखित में शिकायत नहीं की गई है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।