19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hapur News: हापुड़ ट्रैफिक पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसरों पर चला बुलडोजर

Hapur News: बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाई कराकर ध्वनि प्रदूषण करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने सैकड़ों बुलेट मोटर साइकिल के मॉडिफाइड साइलेंसरों को निकालकर उन पर बुलडोजर चलवाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Hapur Traffic police took big action in bulldozer was fired on modified silencers of Bullet

Hapur News: अपराधियों के घरों पर चलने वाला बुलडोजर अब बाइक के साइलेंसर पर चल रहा है। शनिवार को हापुड़ ट्रैफिक पुलिस ने बाइक में लगे ज्यादा आवाज करने वाले साइलेंसर पर कार्रवाई की। पुलिस ने मॉडिफाई बाइक साइलेंसरों को निकालवाकर उन पर बुलडोजर चलवा दिया। बाइकों में लगे मोडिफाइड साइलेंसर से निकलने वाली आवाज से लोगों को परेशानी होती है। पुलिस ने जनवरी से अप्रैल तक 509 मॉडिफाइड साइलेंसर निकलवाए हैं।

हापुड़ ट्रैफिक पुलिस का कहना है, "युवा इन अवैध साइलेंसर को बाइक में लगाकर सड़कों पर हुड़दंग करते हैं। इनकी आवाज से लोगों को काफी परेशानी होती है। यह अवैध हैं, इसलिए इन पर कार्रवाई जरूरी है। कई लोगों ने इन मॉडिफाई बाइक साइलेंसरों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस से शिकायत की थी। बाइक के इन अवैध साइलेंसरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।"

पुलिस ने बताया, "इससे पहले भी कई वाहनों से साइलेंसर निकलवाए गए थे। लेकिन वाहन चालक साइलेंसर दोबारा लगवा लेते थे। इसी को देखते हुए साइलेंसर नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है।"

यह भी पढ़ें:AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की ‘हिटलर युग’ वाली टिप्पणी पर केशव मौर्य बोले- 4 जून को सब लोग बोलेंगे जय श्री राम

पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसरों पर चलवाया बुलडोजर

सीओ ट्रैफिक वरण मिश्रा ने बताया, "चेकिंग के दौरान पकड़े गए वाहनों से मैकेनिक बुलाकर साइलेंसरों को निकालकर जब्त किया गया था। जब्त किए गए सभी साइलेंसरों पर शनिवार को बुलोडजर चलवाया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी उपदेश यादव समेत कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। लोगों ने पुलिस की इस कदम की सराहना की।"