
Hapur News: अपराधियों के घरों पर चलने वाला बुलडोजर अब बाइक के साइलेंसर पर चल रहा है। शनिवार को हापुड़ ट्रैफिक पुलिस ने बाइक में लगे ज्यादा आवाज करने वाले साइलेंसर पर कार्रवाई की। पुलिस ने मॉडिफाई बाइक साइलेंसरों को निकालवाकर उन पर बुलडोजर चलवा दिया। बाइकों में लगे मोडिफाइड साइलेंसर से निकलने वाली आवाज से लोगों को परेशानी होती है। पुलिस ने जनवरी से अप्रैल तक 509 मॉडिफाइड साइलेंसर निकलवाए हैं।
हापुड़ ट्रैफिक पुलिस का कहना है, "युवा इन अवैध साइलेंसर को बाइक में लगाकर सड़कों पर हुड़दंग करते हैं। इनकी आवाज से लोगों को काफी परेशानी होती है। यह अवैध हैं, इसलिए इन पर कार्रवाई जरूरी है। कई लोगों ने इन मॉडिफाई बाइक साइलेंसरों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस से शिकायत की थी। बाइक के इन अवैध साइलेंसरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।"
पुलिस ने बताया, "इससे पहले भी कई वाहनों से साइलेंसर निकलवाए गए थे। लेकिन वाहन चालक साइलेंसर दोबारा लगवा लेते थे। इसी को देखते हुए साइलेंसर नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है।"
सीओ ट्रैफिक वरण मिश्रा ने बताया, "चेकिंग के दौरान पकड़े गए वाहनों से मैकेनिक बुलाकर साइलेंसरों को निकालकर जब्त किया गया था। जब्त किए गए सभी साइलेंसरों पर शनिवार को बुलोडजर चलवाया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी उपदेश यादव समेत कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। लोगों ने पुलिस की इस कदम की सराहना की।"
Updated on:
04 May 2024 07:29 pm
Published on:
04 May 2024 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
