31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हापुड़ के बाप-बेटे पुलिस फोर्स में एक साथ भर्ती, लखनऊ में मिला जॉइनिंग लेटर

UP Sipahi Bharti: यूपी के हापुड़ में एक पिता और बेटा एक साथ पुलिस में भर्ती हो गए। दोनों साथ में लाइब्रेरी में जाते थे और पढ़ाई करते थे। उनकी मेहनत रंग लाई और दोनों का सलेक्‍शन हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Up Sipahi Bharti News, Police Recruitment News, यूपी पुलिस भर्ती, Hapur News, Police Bharti News, हापुड़ समाचार, पुलिस भर्ती

लखनऊ में पुलिस भर्ती नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए।

उदयरामपुर नंगला के यशपाल नागर और उनके बेटे शेखर रविवार को एक साथ लखनऊ के डिफेंस एक्सपो वेन्यू पहुंचे, जहां गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें नियुक्ति पत्र दिए। पिता पुत्र के साथ उनके परिजन और ग्रामीण भी काफी खुश हैं।

धौलाना तहसील क्षेत्र के ग्राम उदयरामपुर नंगला निवासी यशपाल नागर आर्मी ऑर्डनेंस कोर से वर्ष 2003 में भर्ती हुए थे। वर्ष 2019 में 16 वर्ष तक देश सेवा करने के बाद वो सेवानिवृत हो गए। इसके बाद पिता दिल्ली में आर्मी ऑर्डनेंस कोर में नौकरी कर रहे थे। 2024 की सिपाही भर्ती में उसके पिता और शेखर ने एक साथ परीक्षा दी थी। जिसके बाद दोनों परीक्षा में पास हो गए। पिता ने आर्मी ऑर्डनेंस कोर की नौकरी से रिजाइन दे दिया है।

तैयारी के लिए जाते थे लाइब्रेरी

यशपाल नागर के पुत्र शेखर ने बताया वह अपने पिता यशपाल के साथ एक साथ लाइब्रेरी जाकर पढ़ाई करते थे। दोनों में परीक्षा को लेकर खूब तैयारी की। आखिरकार मेहनत और लगन के साथ तैयारी करने पर वह पास हो गया। उसके साथ ही उसका पिता ने भी परीक्षा में सफलता हासिल की। वहीं सीडीएस और उत्तर प्रदेश दरोगा की भर्ती की तैयारी कर रहा है। शेखर ने बताया कि मां अनीता गृहणी है। एक बहन पढ़ाई कर रही है और छोटे भाई ने कक्षा 12वीं पास की है।