
honour killing
हापुड़। जनपद हापुड़ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। झूठी शान की खातिर एक युवती को उसके परिजनों ने ही मौत के घाट उतार दिया। युवती ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। इससे नाराज परिजनों ने उसकी हत्या कर दी और आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिता से जांच के लिए कुछ सैंपल लिए हैं।
घटना सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर की है। इसी गांव की रहने वाली बबीता का पास के ही गांव में रहने वाले दिनेश नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहे था। चार माह पहले बबीता ने अपने प्रेमी दिनेश से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। इस शादी का रजिस्ट्रेशन उन्होंने मेरठ के रजिस्टार ऑफिस में भी कराया था। पिछले करीब 20 दिन से बबीता अपने पति दिनेश के साथ उसके घर पर ही रही थी। जब बबीता के परिवार वालों को उसकी शादी की जानकारी हुई तो वह दिनेश के पास गए और उनसे कहा कि अब हम आपकी सामाजिक तौर पर भी सही तरीके से शादी रचाना चाहते हैं।
दिनेश को भरोसे में लेकर बबीता के भाई और पिता बबीता को अपने साथ घर पर ले आए। आराेप है कि मंगलवार काे बबीता के भाईयो और पिता ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव का भी अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर चिता से नमूने लिए हैं।
बबीता के पति (प्रेमी) दिनेश ने अपने सालो व ससुर के खिलाफ बबीता की हत्या की तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा ही है।
Updated on:
16 Jun 2020 07:48 pm
Published on:
16 Jun 2020 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
