script69000 शिक्षक भर्ती व टेंडर घोटाला: दीवारों पर लगाए गए विवादित पोस्टर, पीएम मोदी व योगी की तस्वीर थी शामिल | poster with CM yogi PM modi pics in shikshak bharti scam | Patrika News
लखनऊ

69000 शिक्षक भर्ती व टेंडर घोटाला: दीवारों पर लगाए गए विवादित पोस्टर, पीएम मोदी व योगी की तस्वीर थी शामिल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शिक्षक भर्ती घोटाला (69000 teacher job scam) व पशुधन विभाग में टेंडर घोटाले को लेकर अब पोस्टर बाजी शुरू हो गई है।

लखनऊJun 16, 2020 / 07:28 pm

Abhishek Gupta

Poster

Poster

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती घोटाला व पशुधन विभाग में टेंडर घोटाले को लेकर अब पोस्टर बाजी शुरू हो गई है। राजधानी लखनऊ में इसको लेकर वीवीआईपी गेस्ट हाउस की दीवार पर मंगलवार को किसी ने पोस्टर चस्पा कर दिए गए। पोस्टर में दोनों घोटालों के जिक्र के साथ ही पीएम मोदी, सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई वीवीआईपी लोगों की तस्वीरें भी छपी हुई है। जानकारी होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, जिसने आनन-फानन में यह सभी पोस्टर तुरंत हटवाए। पोस्टर लगाने वाले की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें- Coronavirus in UP: लखनऊ में एक साथ मिले 24 नए मरीज, प्रदेश में कुल 14598 संक्रमित

सोशल मीडिया पर भी हुए वायरल-

मंगलवार सुबह पोस्टर दीवारों पर लगाने का साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिए गए। जिससे अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। हालांकि इन 10 विवादित पोस्टरों में पोस्टर लगाने वाले का नाम नहीं लिखा है। विवादित पोस्टर में दो घोटालों का जिक्र किया गया है। पशुपालन विभाग में हुए टेंडर घोटाले का जिक्र करते हुए इसके आरोपियों के साथ सीएम योगी की फोटो दिखाई गई है। आपको बता दें कि 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती और पशुधन विभाग में टेंडर मामले में पुलिस ने कई आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। वहीं पोस्टर मामले में एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्र ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है कि पोस्टर किसने लगाया है। छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Poster

Home / Lucknow / 69000 शिक्षक भर्ती व टेंडर घोटाला: दीवारों पर लगाए गए विवादित पोस्टर, पीएम मोदी व योगी की तस्वीर थी शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो