हापुड़

Hapur news: हापुड में आठ लाख के पटाखों के साथ एक गिरफ्तार, दीवाली पर सक्रिय पटाखा कारोबारी

Hapur crime news: हापुड के ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली नजदीक आते ही अवैध पटाखों का कारोबार जोर पकड़ रहा है। हापुड कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर एक गोदाम से आठ रुपए कीमत के अवैध पटाखे बरामद किए हैं।

2 min read
Oct 15, 2023
हापुड़ पुलिस ने दो दिन में पकड़ी 13 लाख रुपए के अवैध पटाखों की खेप।

hapur news: हापुड में अवैध पटाखा करोबारियों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है। पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने शिवाजी नगर मोहल्ला स्थित एक पटाखा गोदाम पर छापा मारकर आठ लाख रुपए मूल्य के अवैध पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि गोदाम में पटाखा छुपाकर रखा गया था। जो कि रिहायशी इलाके में है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था।

पटाखा कारोबारी चोरी छिपे पटाखे बेच रहे
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया, एनजीटी के आदेश पर दिल्ली और एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर कड़ाई से रोक लगी हुई है। इसके बावजूद भी पटाखा कारोबारी चोरी छिपे पटाखे बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि दशहरा और दीवाली के आसपास पटाखों की बिक्री बढ़ती है। इसी के चलते पुलिस सख्त हो जाती है।

गली तंग होने के कारण वहां बड़ा हादसा होने की संभावना
पुलिस को सूचना मिली कि शिवाजी नगर मोहल्ला स्थित गोदाम में बिना लाइसेंस भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखी है। गली तंग होने के कारण वहां बड़ा हादसा होने की संभावना है। पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए ठिकाने पर छापा मारा। जहां से बड़ी संख्या में पटाखे बरामद किए गए। इस दौरान मौके से लोकेश नामक युवक को गिरफ्तार किया।

दो दिन में 13 लाख रुपए से अधिक के पटाखे बरामद
सीओ ने बताया कि पटाखों की कीमत आठ लाख रुपए से अधिक है। आरोपी ने अमरोहा के गजरौला से दस दिन पहले पटाखे खरीदे थे और दीवाली पर बेचने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि पुलिस दो दिन में तीन लोगों को गिरफ्तार कर 13 लाख रुपए से अधिक के पटाखे बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Updated on:
15 Oct 2023 07:04 pm
Published on:
15 Oct 2023 07:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर