
चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश दबोचा- देखें वीडियो
हापुड़। वाहनों की चेकिंग के दौरान रविवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक 25 हजार के इनामी बदमाश को घायल कर दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से कार, तमंचा और कारतूस बरामद किये है। वहीं आरोपी के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है।
हापुड़ एएसपी ने बताया कि देहात पुलिस देर रात वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध कार नजर आई, तो पुलिस ने कार रोकने का इशारा किया। तभी कार सवारों ने पुलिस देख फायरिंग दी और भागने का प्रयास किया। बदमाशों की गोलियों से बचते हुए पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान धनोरा रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। इसमे कई राउंड फायरिंग के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश आसिफ पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके साथ ही पूछताछ कर फरार आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।
Published on:
20 May 2019 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
