24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली से पहले केन्द्रीय मंत्री ने लोगों को बांटे इतने-इतने हजार के चेक

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने हापुड़ पहुंचकर लोगों को बांटे चेक ग्राहक उन्मुखी विशाल शिविर के समापन के मौके पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने एक महिला स्वयं समूह को जमकर सराहा

less than 1 minute read
Google source verification
cheque.png

हापुड़. हपुड़ में दो दिवसीय ग्राहक उन्मुखी विशाल शिविर के समापन के मौके पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने शनिवार को मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने लोगों को बैंको से लिए गए लोन के चेक वितरित किये। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से ग्राहकों की विभिन्न समस्याओं को देखते हुए हापुड़ में दो दिवसीय ग्राहक उन्मुखी विशाल शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान मेगा लोन और अन्य समस्याओं का समाधान भी पेश किया गया। ऋण सम्बन्धी समस्याओं को भी दूर किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के सभी बैंकों के द्वारा हाउसिंग, वाहन, पर्सनल, एजुकेशन, रिटेल, कृषि, एमएसएमई मुद्रा आदि लोन भी वितरित किये गए।

यह भी पढ़ें: कूड़े के ढेर में पड़ी मिली 2 दिन की नवजात बच्ची, जब उठाकर देखा तो निकल गई चींख
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने दीप प्रजलित कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस दौरान दर्जनों बैंको के मैनेजरों ने केंद्रीय मंत्री को जोरदार स्वागत किया, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने लोन लेने पहुंचे लोगों को चेक और लोन पर कृषि के लिए ट्रेक्टर लेने के लिए पहुंचे किसानों को चाबी और चेक वितरित किये।

यह भी पढ़ें: यूपी की इस मुस्लिम बेटी ने जब किया यूनिवर्सिटी टॉप तो ऐसे किया गया सम्मानित

वहीं, मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने जनता को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया। इसके साथ ही इन योजनाओं का लाभ उठाने की भी अपील की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने एक महिला स्वयं समूह की भी जमकर तारिक की। दरअसल, वे यहां लोन लेने के लिए पहुंची थी, जो खुद एक ग्रूप बनाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है।