
बुलंदशहर हिंसा: भाजपा के फायरब्रांड नेता का सबसे बड़ा खुलासा, बोले- सपा-बसपा और कांग्रेस ने इस तरह रचा था षड्यंत्र
हापुड़. भाजपा की राज्यसभा सांसद कांता कर्दम और फायर ब्रांड नेता विनीत शारदा ने हापुड़ में विपक्ष पर हमला बोलते हुए पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया। वहीं दूसरी ओर राज्यसभा सांसद के साथ प्रेसवार्ता में पहुंचे भाजपा के फायर ब्रांड नेता विनीत शारदा ने बुलंदशहर की घटना को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला। हापुड़ पहुंचे भाजपा के फायर ब्रांड नेता विनीत शारदा ने कहा कि बुलंदशहर घटना के पीछे सपा, बसपा और कांग्रेस के लोग हैं, जिन्हें बख्शा नहीं जाएगा। जिन्होंने भी षड्यंत्र रचा है वे छोड़े नहीं जाएंगे।
उन्होंने कहा कि भारत में गोकशी बर्दास्त नहीं की जाएगी। जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। यूपी में अपराधियों की कोई जगह नहीं है। बुलंदशहर घटना की जांच एसआईटी कर रही है। वहीं विनीत शारदा बुलंदशहर हिंसा के आरोपी सुमित का भी पक्ष लेते नजर आए उन्होंने कहा कि सुमित के परिजनों को मुआवजा दे दिया गया है।
Published on:
08 Dec 2018 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
